चौदह वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहे 2 इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़े

Khoji NCR
2021-04-03 11:31:52

सोहना,(उमेश गुप्ता): गैंगस्टरों और खूंखार बदमाशों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा पुलिस में बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स में कार्यरत इंस्पेक्टर वरूण कुमार की अगुवाई वाली टीम ने पुलिस को चकमा देकर 14

र्षों से फरार चल रहे 2 बदमाशों को पकडऩे में कामयाबी पाई है। बताया गया है कि पकड़ में आए बदमाशों पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। बावजूद इसके वह पुलिस को चकमा देकर हाथ आने से बच रहे थे। पकड़ में आए आरोपियों की पहचान शमशेर व सोनू दोनों निवासियान गांव कलानौर, रोहतक के रहने वाले है। एसटीएफ टीम प्रभारी इंस्पेक्टर वरूण कुमार की माने तो दोनों आरोपियों ने वर्ष-2007 में राजस्थान के अलवर जिले के तहत थाना सदर और थाना रामगढ़ क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस इन्हे पकडऩे के लिए खोज करती रही लेकिन जगह-जगह छापेमारी के बावजूद दोनों आरोपी पुलिस के हाथ नही लग पाए और 14 वर्षों से पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर छुपते रहे। इसी दौरान आज स्पेशल टास्क फोर्स में कार्यरत इंस्पेक्टर वरूण कुमार को मुखबिर खास सेसूचना हाथ लगी कि दोनों आरोपी एक स्थान पर छुपे हुए है। तुरंत छापेमारी की जाए तो आरोपियों को पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच गई और घेराबंदी डाल जब आरोपियों को ललकारा तो वह भागने लगे लेकिन पहले से मुस्तैद एसटीएफ टीम ने उन्हे भागने का मौका नही दिया और घेराबंदी डाल दबोच लिया। एसटीएफ का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। जिन्हे पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी।

Comments


Upcoming News