सोहना,(उमेश गुप्ता): एक जिम में कसरत के लिए कार में आना एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ा, जब जिम के बाहर कार खड़ी करके जिम में कसरत करने के बाद कार मालिक वापिस लौटा तो कार का शीशा टूटा मिला और कार में र
े लैपटॉप, बैग, पर्स, ड्राईविंग लाइसेंस, डेबिटकार्ड व 20 हजार रुपए की नकदी चोरी मिली। पीडि़त प्रतीक नारंग का कहना है कि वह अपनी फाच्र्यूनर कार में जिम में कसरत के लिए आए थे। उन्होने अपनी गाड़ी सेक्टर छप्पन में जिम के बाहर खड़ी कर दी और जिम में कसरत के लिए चले गए लेकिन जब वह कसरत के बाद वापिस आए तो पाया कि चोरों ने कार का शीशा का तोड़ दिया है और कार में रखे लैपटॉप, बैग, पर्स, ड्राईविंग लाइसेंस, डेबिटकार्ड व 20 हजार रुपए की नकदी को चोरी कर लिया। चोरी की इस वारदात का पता युवक को उस वक्त चला, जब वह जिम से फारिग होकर वापिस कार पर आया तो कार का एक शीशा टूटा मिला और कार में पिछली सीट पर रखा लैपटाप व कीमती सामान गायब मिला। पीडि़त प्रतीक नारंग ने लैपटाप व सामान चोरी की वारदात से तुरंत पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार पीडि़त प्रतीक नारंग ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह आज अपनी फाच्र्यूनर गाड़ी में जिम में आए थे। उन्होने अपनी गाड़ी को जिम के बाहर खड़ा किया और जिम में चले गए लेकिन जब वापिस आए तो गाड़ी का शीशा टूटा और कार में रखा लैपटाप व कीमती सामान चोरी मिला। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार पीडि़त प्रतीक नारंग की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार का शीशा तोडऩे और लैपटाप व कीमती सामान चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उसे चोरी किए गए लैपटाप व कीमती सामान समेत जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
Comments