माडल संस्कृति स्कूलों में तीस फीसदी सीटें गरीबों के लिए रहेगी आरक्षित

Khoji NCR
2021-04-03 11:30:40

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सीनियर सैकेंडरी बाल माडल संस्कृति विद्यालय में नए शिक्षा सत्र के तहत कक्षा पहली, दूसरी तथा कक्षा छठी से 9वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई

ै। स्कूल में 50 प्रतिशत सीटें हिंदी माध्यम से पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होगी, जो आगे अपनी पढ़ाई इंग्लिश माध्यम से करेंगे। माडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चों के लिए 30 फीसदी सीटें आरक्षित की गई है और शिक्षा का अधिकार कानून के तहत 25 फीसदी सीटों पर दाखिला होगा। अभिभावक दस अप्रैल तक स्कूल मुखिया के पास आवेदन जमा करा सकते है। प्रतीक्षा सूची में शामिल बच्चों के दाखिले पहली मई को होंगे। 1.80 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए माडल संस्कृति स्कूलों में प्रत्येक कक्षा में 20 फीसदी सीटें आरक्षित रहेगी जबकि 2.40 लाख वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए 10 फीसदी सीटे आरक्षित रहेगी। आरटीई के तहत 25 प्रतिशत सीटें भरी जाएगी। इसमें एससी वर्ग के लिए प्रत्येक कक्षा में 3, बीसी वर्ग के लिए प्रत्येक कक्षा में 2, बीसी/बी वर्ग के लिए एक तथा दिव्यांग, अनाथ, एचआईवी पीडि़त बच्चों के लिए 2 सीटें आरक्षित की गई है। पहली कक्षा में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्रा की आयु पहली अपै्रल, 2021 को पांच वर्ष होना जरूरी बनाया गया है। बच्चे का जन्म 31 मार्च, 2016 से पहले होना चाहिए। इस वर्ष कक्षा पहली व दूसरी की अंग्रेजी माध्यम में कक्षाएं लगेगी। प्राथमिक कक्षाए बैग फ्री होगी। सरकार की योजना कक्षा पहली से 11वीं तक अंग्रेजी माध्यम का अलग सेक्शन बनाने की है। इसमें पहली से 5वीं कक्षा तक अधिकतम 30, छठी से 8वीं तक अधिकतम 35 और कक्षा 9वीं से 11वीं तक अधिकतम 40 विद्यार्थी होंगे, जिनमें से 50 फीसदी सीटें पहले से स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले उन विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होगी, जो हिंदी की जगह अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करना चाहते है। बाकी 50 फीसदी सीटें अन्य स्कूलों से आए अंग्रेजी माध्यम में दाखिला लेने वाले बच्चों से भरी जाएगी। दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या एक अनुभाग से अधिक होती है तो ऐसी स्थिति में विद्यालय प्रबंधक कमेटी कमरों की संख्या के हिसाब से वह अध्यापकों की उपलब्धता के आधार पर अनुभाग की संख्या बढ़ा सकते है। माडल संस्कृति स्कूल में दाखिले के लिए जन्म प्रमाणपत्र जरूरी बनाया गया है। विद्यार्थी दाई का रजिस्टर, आंगनवाड़ी अभिलेख व अभिभावक से आयु के लिए शपथपत्र भी ला सकते है। दाखिले के लिए आधारकार्ड और परिवार पहचानपत्र होना जरूरी है। यदि किसी बच्चे के पास मूल दस्तावेज नही है तो उसे दाखिले से वंचित नही किया जाएगा बल्कि अस्थाई दाखिला और 30 दिन का समय देकर दस्तावेज जमा करने के लिए कहा जाएगा। यदि आरक्षित सीटों पर समुचित संख्या में आवेदन नही आते है तो उन सीटों को सामान्य श्रेणी में शामिल कर लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News