सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना के नयागांव में रहने वाले परम गौभक्त बलराज भड़ाना और जिलापार्षद मीनाक्षी भड़ाना तथा भाजपा नेता सुंदर सिंह भड़ाना ने नगरनिगम क्षेत्र में शामिल किए गए सोहना ब्लॉक के
ांव भौंड़सी, उल्लावास, कादरपुर, धूमसपुर, नयागांव, मैदावास, बहरामपुर तथा मोहम्मदखेड़ी, दौलताबाद, धनकोट, बजघेड़ा, बाबपूर, धर्मपुर, खेडक़ीमाजरा, पलड़ा, नंगली, उमरपुर समेत 16 गांवों में रहने वाले ग्रामीणों की संपत्ति की प्रोपर्टी आईडी बनाए जाने के नगरनिगम के लिए फैसले का स्वागत किया है और इसे जनहित में लिया गया दूरदर्शी फैसला बताते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा नगरनिगम आयुक्त विनयप्रताप सिंह का सोहना ब्लॉक के निगम में शामिल किए गए गांवों की तरफ से आभार जताया है। नयागांव में रहने वाले परम गौभक्त बलराज भड़ाना और जिलापार्षद मीनाक्षी भड़ाना तथा भाजपा नेता सुंदर सिंह भड़ाना ने बताया कि उपरोक्त गांवों में रहने वाले ग्रामीणों की संपत्ति संबंधी आईडी बनने से जहां उनकी संपत्ति प्रोपर्टी मल्कियत उनके नाम चढऩे से जरूरतमंद लोग जरूरत के वक्त बैंक आदि से अपने कार्यों के निपटान के लिए लोन आदि ले सकेंगे। वही पेयजल, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होगी। पक्की सडक़ों का जाल बिछने से विकास कार्यो को भरपूर बढ़ाव मिलेगा। उन्होने कहा कि नगरनिगम की तरफ से उपरोक्त गांवों में प्रोपर्टी आईडी बनाए जाने के लिए सर्वे कार्य शुरू करा दिया गया है। ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग अपनी-अपनी प्रोपर्टी की मल्कियत संबंधी प्रोपर्टी आईडी बनवाने के लिए सर्वे करने वाली एजेंसी के साथ सहयोग करे। श्रीमान जी, कोरोना वैक्सीन वाले टीका संबंधी इस समाचार से संबंधित फोटो क्रमांक-1 पर भेजा गया है। आपसे अनुरोध है कि फोटो को समाचार के बीच में लगाने व समाचार को प्रमुखता से छापने की मेहरबानी की जाए।
Comments