सोहना,(उमेश गुप्ता): भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता और मोदी स्पोर्ट संगठन स्वच्छ अभियान के राज्य प्रमुख चौधरी जगदीश अंबावता बैरमपुर ने दर्जनों गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को बताया कि जि
न भी किसानों ने अपनी गेंहू व सरसो की फसल बेचने के लिए ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही कराया है, ऐसे किसानों को फसल पंजीकरण कराने के लिए 2 दिन हेतू 5 व 6 अप्रैल को पोर्टल खुला रहेगा ताकि किसान अपनी फसल बेचने के लिए पंजीकरण करा सके। भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता और मोदी स्पोर्ट संगठन स्वच्छ अभियान के राज्य प्रमुख चौधरी जगदीश अंबावता बैरमपुर ने किसानों से आग्रह किया है कि जिन किसानों ने अपने खेतों में उपजाई गई गेहूं व सरसो की फसल को अनाजमंडी में बेचने के लिए अभी तक ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण नही कराया है, ऐसे किसानों को पंजीकरण कराने के लिए राज्य सरकार ने दोबारा से 5 व 6 अप्रैल को ऑनलाइन ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध कराई है। भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता और मोदी स्पोर्ट संगठन स्वच्छ अभियान के राज्य प्रमुख चौधरी जगदीश अंबावता बैरमपुर ने किसानों से आग्रह किया है कि जिन किसानों ने अपने खेतों में उपजाई गई गेहूं व सरसो की फसल को अनाजमंडी में बेचने के लिए अभी तक ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण नही कराया है, वह किसान इस बार चूक ना करे। इस बार 5 अथवा 6 अप्रैल को ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण जरूर करा ले। उन्होने बताया कि स्थानीय अनाजमंडी में गेंहू व सरसो की सरकारी खरीद आज से शुरू हो गई है लेकिन खरीद एजेंसी को एमएसपी दामों पर सरसो व गेंहू बेचने के लिएजरूरी है कि सरकारी एजेंसी को फसल बेचने के लिए किसान अपना परिवार पहचानपत्र साथ लाकर पहले-पहले अपनी फसल बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा ले। साथ ही उन्होने कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से आग्रह किया है कि राजस्व व कृषि विभाग के कर्मचारी गांव-गांव जाकर सभी किसानों को अपनी फसल पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक बनाए। अन्यथा कड़ी मेहनत से उपजाई गई गेहंू व सरसो तथा अन्य फसलों को तैयार कर रहे किसानों को भविष्य में अपनी फसलें अनाजमंडियों में बेचना आसान नही होगा। भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता और मोदी स्पोर्ट संगठन स्वच्छ अभियान के राज्य प्रमुख चौधरी जगदीश अंबावता बैरमपुर ने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता के पूछे गए प्रश्नों के जवाब में बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार द्वारा लागू किए गए नए नियमों के तहत पीपीपी के साथ सभी किसानों को अपनी फसल का ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जिन किसानों ने अपने खेतों में उपजाई गई फसल का विवरण पोर्टल पर दर्ज नही कराया है, वह अपनी फसल का ब्यौरा अपने नजदीकी किसी भी ऑनलाइन केन्द्र पर जाकर आगामी 5 व 6 अप्रैल को ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण के लिए किसान को अपना परिवार पहचानपत्र अपना एक फोटो, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और जमीन संबंधी फर्द की प्रतिलिपि उपलब्ध कराना अनिवार्य है। किसानों को अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन एक निर्धारित आवेदन पत्र पर करवाना होगा। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन के आधार पर मंडी में आढ़ती उनकी फसल को खरीदेगा और खरीदी गई फसल की एवज में खरीद एजेंसी उस किसान के बैंक खाते में रकम सीधा आरटीजीएस प्रणाली के तहत उसके खाते में डाल देगी। भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता और मोदी स्पोर्ट संगठन स्वच्छ अभियान के राज्य प्रमुख चौधरी जगदीश अंबावता बैरमपुर ने कृषि विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आग्रह किया है कि वह खुद गांव-गांव जाकर चौपालों पर ग्रामीणों को एकत्रित कर फसल का ऑनलाइन पंजीकरण किए जाने के प्रति जागरूक बनाए और किसानों का उनका गांव में घर-घर जाकर फसलों का ब्यौरा इकटठा कर उनकी उपजाई गई फसल का ऑनलाइन ब्यौरा दर्ज करवाए।
Comments