शिक्षा को बढ़ावा देने में सभी आगे आए : समाजसेवी सतेन्द्र राघव

Khoji NCR
2021-04-01 08:51:29

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना खंड के नयागांव मारूति कुंज के श्याम कुंज स्थित मार्डन कान्वेट स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ न

ता सतेन्द्र राघव तथा रवि यादव का भौंड़सी जेल के पूर्व डिप्टी सुपरिडेंट श्यो चंद व युवा समाजसेवी अमित तुंदवाल की अगुवाई में विभिन्न गांवों से आए मौजिजान लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख लोगों में सोनू राघव, अजय चौधरी, तान्या, पूजा रानी, सपना, वंदना राघव, स्वाति, गुडिया देवी, नेहा देवी, गोल्डी, प्रिया, सावित्री, सुनीता, गीता की अगुवाई में मातृशक्ति ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यातिथि पद से बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सतेन्द्र राघव तथा रवि यादव ने इस बात पर खुशी जताई कि मार्डन कान्वेंट स्कूल प्रबंधन कमेटी ने बच्चों की प्रतिभा उभारने के लिए वक्त-वक्त पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराकर छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रहा है। उन्होने कहा कि अन्य निजी विद्यालयों को भी श्याम कुंज स्थित मार्डन कान्वेट स्कूल से प्रेरणा लेनी चाहिए और शिक्षा के क्षेत्र को व्यापार बनाने से बचना चाहिए। आज का युग आधुनिक युग है। शिक्षा का अधिकार कानून इसलिए सरकार ने बनाया है ताकि अमीर हो चाहे गरीब सभी विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से शिक्षा मिले और कोई भी विद्यार्थी अशिक्षित ना रहे तथा पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़े। इस मौके पर स्कूल संचालक अमित तुंदवाल ने विश्वास जताया कि यह स्कूल देहात के बच्चों को शिक्षादान देने में अहम भूमिका निभाएंगा। जो बच्चे अभी तक दूरदराज स्कूल होने के कारण नियमित रूप से स्कूल नही जा पा रहे थे, ऐसे बच्चे अब गांव के भीतर ही इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होने बताया कि स्कूल में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ कम्पयूटर शिक्षा और महापुरूषों, स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों के साथ-साथ किसानों, देश के प्रहरी जवानों और विज्ञान पर आधारित पुस्तकें भी पढ़ाई जाएंगी ताकि देश की युवा पीढ़ी ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढक़र समाज और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सके।

Comments


Upcoming News