धन्य है वह माता, जिसकी कोख से बलराम जैसे युवक ने जन्म लिया : शिक्षाविद सोनी महाराम

Khoji NCR
2021-04-01 08:50:57

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना के गांव मारूतिकुंज में युवा समाजसेवी बलराम सहजावास का युवा समाजसेविका व शिक्षाविद सोनी महाराम की अगुवाई में युवाओं ने फूलमालाएं पहनाकर शानदार स्वागत किया। इस मौक

पर आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए युवा समाजसेविका व शिक्षाविद सोनी महाराम व उनके साथियों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए दो महीने से अपने साथियों के साथ दिन-रात एक कर जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर काम कर रहे युवा समाजसेवी व युवा एकता इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष बलराम सहजावास को सम्मान का प्रतीक दोशाला ओढ़ाकर व स्मृतिचिन्ह देकर उनके किए जा रहे सामाजिक कार्यों को देख उन्हे सैल्यूट किया। इस मौके पर युवा समाजसेविका व शिक्षाविद सोनी महाराम, रीटा शर्मा, मंजू देवी, मनीष जांगडा, मोहित सैनी, कर्मपाल बोकन, मोहित जांगडा, गांव रिठौज के रहने वाले युवा समाजसेवी प्रदीप गुर्जर आदि विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि धन्य है वह माता, जिसकी कोख से बलराम जैसे युवक ने जन्म लिया और आज समाज में पार्टीबाजी व जातपात जैसे संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर नेक नीयती से सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाकर अपने मां-बाप व सोहना का नाम रोशन करने का काम बलराम कर रहा है। वह उसके किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते है और सर्वजातीय समाज के लोगों से आग्रह करते है कि वह भी बलराम के किए जा रहे कार्यों से प्रेरणा ले ताकि समाज में अच्छे कार्यों की बदौलत उनकी भी एक विशिष्ठ पहचान बने।

Comments


Upcoming News