बसंत विहार कालका में युवक के आत्मदाह मामले में युवक और युवती के परिजनों ने एक दूसरे पर लगाए गम्भीर आरोप।

Khoji NCR
2021-03-30 09:59:43

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। बसंत विहार कालका की रहने वाली युवती ने स्थानीय पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वह बसत बिहार की रहने वाली है और कामर्स से पी.एच.डी की पढ़ाई कर रही है। दिनांक 26-03-2021 को र

त करीब 8:30 बजे वह अपनी बहन और माता के साथ घर के ऊपरी फ्लौर में बैडरूम में बैठे हुये थे, क्योंकि उनके मकान की रेनोवेशन चल रही थी। उस समय पेंटर अशोक कुमार और एक अन्य लड़का वाईट वाश कर रहे थे। उसी समय सुमित कुमार निवासी धर्मपुर कालोनी पिंजौर, उनके घर में दरवाजा खोलकर पहली मंजिल पर आ आया और आवाज देने लगा कि मैं यहां पर आग लगाकर मरूंगा और तुम्हारे को भी मारूंगा। उस युवती की मम्मी ने दरवाजा खोला तो देखा कि सुमित अपने हाथ में तेल/पेट्रोल की प्लास्टिक की बोतल भरी हुई लिये हुआ था। जिसने बोतल का ढक्कन खोल कर अपने कपड़ों पर डाल लिया और माचिस अपनी जेब से निकाल कर आग लगा ली। युवती ने अपने बयान में आगे लिखा है कि उसकी मम्मी ने सुमित को कहा कि तू यहां क्यों आया है, हमारे घर से निकल जा। सुमित ने अपने आपको आग लगाने के बाद नीचे की तरफ भाग गया और हमने डर के मारे कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। सुमित नीचे उतर कर फिर जलती हुई हालत में शोर मचाता हुआ उपर आया। युवती ने कहा कि उसके दादा व दादी ऊपर के कमरे में आ गये, दरवाजा खोला तो सुमित कुमार ने उसके दादा को जलाने के लिये पकड़ लिया और उसकी मम्मी ने इंडे से सुमित को दूर कर किया, नहीं तो उसके दादा को जला कर मार देता। युवती ने अपने बयान में लिखा है कि सुमित इससे पहले 12-02-2021 को भी नशा करके उसके घर में आया था और उसकी मम्मी को कहा था कि आपकी लड़की से जबरदस्ती शादी करुगा। जिसके बारे में उन्होंने पहले भी थाना कालका में शिकायत की थी। लेकिन कुछ मौजिज व्यक्तियों के बीच में पड़ने से उसके पेरेंट्स से समझौता कर केस को रफा-दफा करवा दिया गया था और पुलिस कार्यवाही नहीं करवाई थी। युवती ने बयान में लिखवाया है कि इसी रंजिश के चलते सुमित उसके घर में जबरदस्ती घुस कर अपने ऊपर तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की और उसके दादा व उसके परिवार के सदस्यों को भी मारने की कोशिश की। युवती का कहना है कि फिर उन्होंने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पुलिस की पीसीआर आ गई और सुमित कुमार को ईलाज के लिये सरकारी हस्पताल कालका में लेकर गई। युवती ने बयान में कहा है कि उसके दादा को भी सुमित कुमार ने जलाने की कोशिश की थी, इसीलिए सुमित कुमार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। स्थानीय पूलिस द्वारा गम्भीर अवस्था में घायल सुमित को सीएचसी कालका में लेकर जाया गया था, जिसे सरकारी अस्पताल 32 तथा वहां से पीजीआई चण्डीगट रैफर किया गया था। बसंत विहार निवासी युवती के बयानों के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा अधिनियम आईपीसी 1860 की धारा 307, 309, 452 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। यह भी सामने आया है कि युवक पक्ष की और से युवती के परिवार वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। युवक पक्ष की और से सुमित के पिता ने एसीपी कालका को मिलकर आरोप लगाया है कि उनका बेटा और युवती पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं। उन्होंने बताया कि युवती का उनके घर पर आना-जाना रहता था और घर के सामाजिक कार्यक्रमों में भी युवती का सहयोग रहता था। युवक के पिता का आरोप है कि उसका बेटा सुमित दिनांक 26-03-2021 को युवती के घर पर बात करने के लिए गया था। लेकिन घर पहुंचते ही युवती के घरवालों ने सुमित पर हमला कर दिया और उस पर कुछ जलने वाला प्रदार्थ डालकर उसे आग लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मामले पर एसीपी कालका ने जांच का आश्वासन दिया है।

Comments


Upcoming News