म्यांमार में सेना के तख्तापलट पर सख्ती, अमेरिका ने व्यापार सौदा पर लगाई रोक

Khoji NCR
2021-03-30 08:02:40

वाशिंगटन, । संयुक्त राज्य अमेरिका ने सोमवार को म्यांमार के साथ व्यापार समझौते को निलंबित कर दिया है। अमेरिका का कहना है कि जब तक कि एक लोकतांत्रिक सरकार बहाल नहीं होती, तब तक व्यापार समझौते पर

रहेगी रोक। बता दें कि एक फरवरी से तख्तापलट के बाद दक्षिण पूर्व एशियाई देश में आए दिन लोगों को मारा जा रहा है। वहां पर जनता सड़कों पर है और सेना की जबरदस्ती के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन कर रही है, जिसपर हिंसक कार्रवाई की जा रही है। सेना ने चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंका, आंग सान सू की और अन्य नागरिक नेताओं को जेल में डाल दिया और इसके विरोध में सड़कों पर आए प्रदर्शनकारियों को मार डाला और कई लोग अभी भी कैद में है। बता दें कि म्यांमार को बर्मा के नाम से भी जाना जाता है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने एक बयान में कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका बर्मा के लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए राज्यपालों को बहाल करने के उनके प्रयासों का समर्थन करता है।' उन्होंने आगे कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका बर्मी सुरक्षा बलों की नागरिकों के खिलाफ क्रूर हिंसा की कड़ी निंदा करता है। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों, छात्रों, श्रमिकों, श्रमिक नेताओं, मध्यस्थों और बच्चों की हत्या ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। ताई के कार्यालय ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका तुरंत सभी 2013 के व्यापार और निवेश ढांचे समझौते, जो बर्मा के साथ किए गए थे, उनपर रोक लगाता है। हालांकि, बताया गया कि ताई की घोषणा सोमवार को दोनों देशों के बीच व्यापार को रोकती नहीं है। लेकिन अमेरिका अलग से म्यांमार पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहा है। इससे पहले सैन्य अधिग्रहण के जवाब में, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने पहले म्यांमार की सेना, म्यांमार इकोनॉमिक होल्डिंग्स लिमिटेड और म्यांमार इकोनॉमिक कॉर्प द्वारा नियंत्रित दो समूह पर प्रतिबंध लगाए थे।

Comments


Upcoming News