US Navy के जवानों ने गाया शाहरुख खान की इस फिल्म का गाना, किंग खान ने यूं दी प्रतिक्रिया

Khoji NCR
2021-03-30 07:40:35

नई दिल्ली, । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेस' आज भी उनके फैंस और सिनेप्रेमियों की खास फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना की गई थी। 'स्वदेस' के गाने

भी काफी हिट रहे थे। फिल्म 'स्वदेस' साल 2004 में आई थी। शाहरुख खान की इस फिल्म के टाइटल ट्रैक को अब अमेरिकी नौसेना के जवानों ने गाया है। अमेरिकी नौसेना के जवानों की ओर से गाया गया गाना 'ये देश है तेरा' का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है, जिसपर शाहरुख खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल अमेरिकी नौसेना के जवानों की ओर से गाए गए 'ये देश है तेरा' गाने के वीडियो को अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने अपने आधिकरिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भारत-अमेरिका के रिश्ते की तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता! यह दोस्ती जो कभी नहीं टूट सकती। अमेरिकी नौसेना ने कल डिनर के दौरान यह हिंदी गाना गया।' वहीं अपने दूसरे ट्वीट में तरणजीत सिंह संधू अमेरिकी नौसेना की तारीफ की। उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाहरुख खान ने तरणजीत सिंह संधू के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए 'स्वदेस' फिल्म से जुड़ी सभी हस्तियों का शुक्रिया अदा किया है। शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह शेयर करने के लिए शुक्रिया सर, बहुत ही प्यारा है। पुराना वक्त याद आ गया जो इस खूबसूरत फिल्म को बनाने और इस सॉन्ग को गाने के यकीन में बीता'। इसके साथ ही शाहरुख खान ने 'स्वदेस' फिल्म के निर्माता-निर्देशकों के साथ संगीतकार एआर रहमान को टैग करते हुए उनका भी धन्यवाद किया है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। किंग खान के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेस' कई पुरस्कार हासिल कर चुकी है। यह फिल्म दो नेशनल पुरस्कार भी जीत चुकी है। यह फिल्म अवॉर्ड्स बेस्ट मेल प्लेबैक और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार हासिल कर चुकी है।

Comments


Upcoming News