होली के पावन पर्व पर स्वैच्छिक रक्तदान सराहनीय कार्य- राजेंद्र सैनी

Khoji NCR
2021-03-27 10:15:08

सैनी ने कहा डॉ. अशोक कुमार वर्मा युवाओं के प्रेरणाश्रोत कुरुक्षेत्र,27मार्च (सुदेश गोयल): अनाज मंडी पिपली की धर्मशाला में होली के आगमन पर 328वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर म

ं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के युवा रेड क्रॉस कोर्डिनेटर राजेंद्र सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि अनाज मंडी के प्रधान माम चंद सैनी की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। 50 बार रक्तदान कर चुके प्रवीण धीमान और शंटी ढाबा के संचालक राज कुमार बजाज अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे. शिविर संयोजक राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। मुख्यातिथि राजेंद्र सैनी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उप निरीक्षक पुलिस डॉ. अशोक कुमार वर्मा इसका एक उदाहरण हैं जो 138 बार रक्तदान और 62 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं. मंडी के प्रधान माम चंद सैनी ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह शिविर होली के पावन पर्व पर आयोजित करना भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है. शिविर में इन्होंने किया रक्तदान- सुकरम पाल, धर्मपाल, विपिन गर्ग, रवि कुमार, हरविंदर सिंह 23वीं बार, सतीश कुमार, गौरव, अशोक, रघबीर सिंह, जनक, शुभम, नवीन, नीरज भारती, राजेंद्र कुमार, मंजीत सिंह, सोहन लाल, शंटी बजाज, रविन्द्र, गुलाब सिंह, अंचल सैनी, राजेश कुमार, रामफल, अंकुश, सचिन, रमेश सहित 25 युवाओं ने रक्तदान किया जबकि 34 का पंजीकरण हुआ था।

Comments


Upcoming News