छापेमारी में बिना लाइसेंस खरीदी गई 300 क्विंटल सरसो पकड़ में आई-लगाया जुर्माना

Khoji NCR
2021-03-27 10:01:00

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना खंड के गांव खूंटपुरी में मार्केटिंग बोर्ड की टीम ने एक मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर औचक छापेमारी कर वहां बिना लाइसेंस के किसानों से सीधे सरसो खरीद कर अपने गोदा

में भरने वाले व्यापारी को रंगे हाथों पकडऩे में कामयाबी पाई है। व्यापारी मूल रूप से महम का रहने वाला बताया गया है, जो यहां पर गांव खूंटपुरी में बिना मार्किटकमेटी से लाइसेंस लिए किसानों से मनमर्जी दामों पर सरसो खरीद कर गोदाम में पहुंचाने का काम कर रहा था। छापेमारी के दौरान 300 क्विंटल खरीदी गई सरसो भी पकड़ में आई है। नाम व पहचान ना बताए जाने की शर्त पर सूत्रों ने खुलासा किया कि छापेमारी के दौरान जैसे ही छापामार टीम ने मौके पर 300 क्विंटल सरसो बिना लाइसेंस के पकड़ी, तुरंत ही छापामार टीम की अगुवाई कर रहे अधिकारी के मोबाइल पर घंटियां बजने लगी। एक फोन कटता कि उतनी देर में दोबारा से घंटी बज जाती। ऊपर से बार-बार बन रहे दबाव को देख छापामार टीम ने व्यापारी को भगा दिखाते हुए 19 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर वहां से वापिस लौटने में भलाई समझी। सूत्रों की माने तो सोहना आसपास के गांवों में बिना लाइसेंस के किसानों से सीधे सरसो की खरीद धडल्ले से चल रही है लेकिन कही-कोई, देखने-पूछने वाला नही है। सरसो की खरीद की आड़ में जमाखोरी करने वाले चालाक प्रवृति के व्यापारी बिना लाइसेंस के किसानों को उनसे घर बैठे सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्य के आधार पर हाथोंहाथ सरसो खरीद कर हाथोंहाथ खरीदी गई सरसो का भुगतान करने के नाम पर खरीदी गई सरसो को गांव-देहात में गोदाम बनाकर जमा कर रहे है। लोगों में चर्चाएं है कि मार्किटकमेटी ने मात्र एक स्थान पर छापेमारी कर कागजी रिकार्ड की खानापूर्ति और पेटा भरने का प्रयास किया है जबकि ऐसा कारोबार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों, गांवों में जमकर हो रहा है। ऐसा नही कि मार्किटकमेटी इस धंधे से अनभिज्ञ हो लेकिन ना जाने क्यो मार्किटकमेटी अधिकारी छापेमारी से बच रहे है और आज भी जो छापेमारी कर बिना लाइसेंस के 300 क्विंटल सरसो पकड़ी गई, उसमें भी बार-बार फोन की घंटी बजने पर छापामार टीम तुरत-फुरत में 19 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर वापिस लौट गई। प्राप्त जानकारी के अुनसार मार्केटिंग कमेटी के जेएडएमईओ रमेश खोबरा आज मार्किटकमेटी की थोक सब्जीमंडी में आए थे। जब वह मार्किटकमेटी कार्यालय में पहुंचे, तभी किसी मुखबिर खास ने उन्हे सूचना दी कि सोहना के गांव खूंटपुरी में किसी दूसरी जगह से आया व्यापारी बिना लाइसेंस के किसानों से सीधा सरसो खरीद कर मार्किटकमेटी को चूना लगा रहा है। सूचना को सही मान वह सोहना मार्किटकमेटी सचिव व मातहत अधिकारियों-कर्मचारियों को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंच गए और वहां फर्जी तरीके से बिना लाइसेंस के आढ़त लगाकर किसानों की सरसो खरीद रहे कारिंदों पर पहुंच जब लाइसेंस आदि दिखाने को कहा तो मौजूद व्यापारी और उसके कारिंदे कोई भी लाइसेंस व जरूरी कागजात आदि नही दिखा पाए। मौके पर किसानों से खरीदी गई 300 क्विंटल सरसो पकड़ में आई, जो ढेरियों के रूप में घटनास्थल पर पड़ी मिली। इस मामले में छापामार टीम ने कारोबारी पर 19 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

Comments


Upcoming News