गोली चलाने वाले मामले में डाक्टर ने कराई पुलिस में शिकायत दर्ज-एक को किया नामजद

Khoji NCR
2021-03-27 10:00:33

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद के वार्ड-सात के तहत लगने वाले गांव लाखुवास में बीते सत्रह मार्च को एक कार में सवार डाक्टर पर गोली चलाने वाले मामले में डाक्टर कृष्ण कुमार मूल निवासी गांव मा

ुवास, थाना रोजकामेव, जिला नूंह मेवात की शिकायत पर सोहना सिटी थाना पुलिस ने शिकायत में नामजद किए गए कालू निवासी गांव लाखुवास के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच में जुटी है। अनुसंधान अधिकारी सबइंस्पेक्टर मदनलाल का कहना है कि पीडि़त पक्ष की तरफ से डाक्टर कृष्ण कुमार ने ईमेल के जरिए पुलिस में शिकायत दी, जिसमें डाक्टर कृष्ण कुमार ने गांव लाखुवास के रहने वाले कालू पर गोली मारने का आरोप लगाया है। उन्होने बताया कि यह गोलीकांड सत्रह मार्च को उस वक्त हुआ, जब डाक्टर कृष्ण कुमार अपनी कार में गांव लाखुवास के समीप पहुंचे कि तभी अचानक मोटरसाइकिल सवारों में से एक ने उन्हे निशाने पर लेकर गोली चला दी। गोली लगने से घायल डाक्टर कृष्ण कुमार को पहले स्थानीय नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां से उन्हे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। अनुसंधान अधिकारी सबइंस्पेक्टर मदनलाल की माने तो जब मामले की जांच करते हुए वह पीडि़त के बयान लेने जिला अस्पताल गए तो वह वहां नही मिले। पुलिस उनके गांव मानुवास भी गई। वह वहां भी नही मिले। तभी से पुलिस डाक्टर कृष्ण कुमार की तलाश कर रही थी। पीडि़त ने अब ईमेल के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही इस पूरे मामले में सच्चाई सामने लाई जाएगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार डाक्टर कृष्ण कुमार मूल रूप से गांव मानुवास के रहने वाले है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सत्रह मार्च को डाक्टर कृष्ण कुमार किसी कार्य से सोहना आया था और यहां से कार में वापिस अपने घर मानुवास के लिए चला तो शहर में नगरपरिषद के वार्ड-सात के तहत लगने वाले गांव लाखुवास के समीप एक कंपनी के बंद पड़े पेट्रोलपंप के पास निशाने पर लेकर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली चला दी। गोली डाक्टर के दाहिने हाथ के बगल में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर राहगीर और आसपास के लोग इकटठा हो गए और गोली चलने की जानकारी पुलिस को देकर खून से लथपथ डाक्टर को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां घायल की हालत बिगड़ती देख घायल को बड़े अस्पताल के लिए रैफर किया गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच-पड़ताल में जुट गई और इस बात का प्रयास कर रही है कि यदि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे है तो उनकी फुटेज खंगाली जाए ताकि फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की पहचान कर उन्हे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने कृष्ण कुमार को निशाने पर लेकर गोली चलाई। गनीमत ये रही कि गोली डाक्टर के दाहिने हाथ के बगल में लगी। मामले में जानकारी लेने पर सोहना सिटी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि डाक्टर कृष्ण कुमार मूल निवासी गांव मानुवास, थाना रोजकामेव, जिला नूंह मेवात की शिकायत पर सोहना सिटी थाना पुलिस ने शिकायत में नामजद किए गए कालू निवासी गांव लाखुवास के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच में जुटी है। जांच की एक-एक कड़ी को जोडक़र जांच आगे बढ़ाई जाएगी। जो भी दोषियान मिलेगा, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments


Upcoming News