सोहना,(उमेश गुप्ता): क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व सोहनाढाणी गांव के नंबरदार जितेन्द्र सैनी, वयोवृद्ध समाजसेवी मोहनलाल सैनी, नगरपार्षद मुकेश सैनी और नंबरदारनी कविता सैनी ने प्रदेश में कोरोन
पीडि़त रोगियों का इलाज अब आयुष्मान योजना के जरिए निजी अस्पतालों में कराए जाने के लिए गए मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार के फैसले का स्वागत किया है और इसे जनहित में एक दूरदर्शी फैसला बताया है। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व सोहनाढाणी गांव के नंबरदार जितेन्द्र सैनी, वयोवृद्ध समाजसेवी मोहनलाल सैनी, नगरपार्षद मुकेश सैनी और नंबरदारनी कविता सैनी ने कहा कि सरकार के ताजा-ताजा लिए गए फैसले के आधार पर अब आयुष्मान योजना के लाभार्थी भी सरकार द्वारा ईपैनल किए गए निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक का इलाज आसानी से करा सकते है। जिसमें आयुष्मान योजना के तहत कोरोना रोगियों का इलाज भी शामिल किया गया है। यदि कोई अस्पताल निर्धारित मूल्य से अधिक बिल बनाता है तो संबंधित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी लेकिन आयुष्मान योजना के तहत कोरोना पीडि़त रोगियों का इलाज करने के लिए संबंधित अस्पताल प्रबंधन के पास आईसीयू वार्ड और अस्पताल को नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड ऑफ हास्पिटल से मान्यता प्राप्त होना जरूरी बनाया गया है। कोरोना के मरीज आयुष्मान योजना के तहत लाभ उठाने के लिए हरियाणा का निवासी होना तथा अस्पताल में भर्ती होने से पहले स्वास्थ्य विभाग में संबंधित दस्तावेज जमा कराना और स्वास्थ्य विभाग की अनुमति लिया जाना जरूरी बनाया गया है। तभी निजी अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत अपने अस्पतालों में कोरोना पीडि़त रोगियों का इलाज शुरू कर सकेंगे।
Comments