ढाका में प्रधानमंत्री मोदी ने दाउदी बोहरा समुदाय से की मुलाकात

Khoji NCR
2021-03-26 08:54:37

नई दिल्ली/, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं। कोरोना काल शुरू होने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। उन्होंने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक

ा दौरा किया। यहां उन्होंने पौधारोपण भी किया और विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा। इसके बाद वह ढाका के एक होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। वह दाउदी बोहरा समुदाय से भी वह मिले। वह आज बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन से मुलाकात करेंगे। फिर वह नेशनल डे प्रोग्राम में शामिल होंगे। शाम को वह बापू बंगबंधु डिजिटल वीडियो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले ढाका एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम मोदी की आगवानी में प्रधानमंत्री शेख हसीना खुद मौजूद रहीं। यहां उनको ढाका में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं। वह बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के अवसर पर आयोजित समारोह में भी हिस्सा लेंगे। दाउदी बोहरा समुदाय से मिले पीएम मोदी बांग्लादेश में दाउदी बोहरा समुदाय ने आज ढाका में पीएम मोदी का स्वागत किया। समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख के बांग्लादेश प्रतिनिधि ने कहा कि यहां पहुंचने पर पीएम मोदी ने हमसे मुलाकात की। हमने उनसे सैयदना साहब की बांग्लादेश से यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया। क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। क्रिकेटर ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि उनकी यात्रा दोनों देशों के लिए काफी अच्छी होगी। भारत का वह जबरदस्त तरह से नेतृत्व कर रहे हैं। मुझे आशा है कि वह भविष्य में भारत को विकसित करने में मदद करता रहेंगे और भारत के साथ हमारे संबंध दिन-प्रतिदिन बेहतर होते जाएंगे। बांग्लादेश में दाउदी बोहरा समुदाय से भी वह मिले। बगैर गोली चलाए, हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रहे हैं- मोमन प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने कहा कि यात्रा का फोकस उत्सव है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री मोदी कूटनीतिक को ऐसी ऊंचाई पर ले गए हैं कि हम बातचीत और चर्चा के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को हल कर रहे हैं। बगैर गोली चलाए,हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रहे हैं। बांग्लादेश के साथ मजबूत संबंध के कारण भारत की पूर्वी सीमा सुरक्षित है। बांग्लादेश: ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने स्वागत किया। बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावर के राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा। बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर पौधारोपण किया। बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया। प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं। बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढाका में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Comments


Upcoming News