सोहना,(उमेश गुप्ता): इस बार रंग व उल्लास के त्यौहार होली पर भी कोरोना संक्रमण वायरस का साया पडऩे से पहले ही राज्य सरकार के सार्वजनिक तौर पर होली का त्यौहार मनाने पर लगाई गई रोक और प्रदेश के गृह ए
ं स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज के इस मसले पर टवीट कर लोगों को जानकारी देने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। उपायुक्त डाक्टर यश गर्ग ने बृहस्पतिवार को हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्यौहार पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है। सरकार के आदेशों का पालन कराया जाएगा। जिसके लिए टीमें भी बनाई गई है। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह हरकत में आ गया है। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना करे और कोविड प्रोटोकाल का पूरी ईमानदारी से पालन करे। उपायुक्त डाक्टर यश गर्ग की माने तो अधिकारी जनसंपर्क व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक बना रहे है कि होली पर एक-दूसरे को रंग लगाने या गले लगाने से कोरोना फैल सकता है। इसलिए लोग इस बार अपने घरों में ही रहकर पूरी सादगी के साथ होली का त्यौहार मनाए। उपायुक्त डाक्टर यश गर्ग की माने तो राज्य में इस बार होली का त्यौहार सार्वजनिक रूप में नही मनेगा। सरकार ने इस पर पाबंदी लगा दी है। राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सोहना जोन के सहायक पुलिस उपायुक्त संदीप मलिक ने बताया कि इस बार रंगों के त्यौहार होली पर भीड़ इकटठी नही होने दी जाएगी। झुंड बनाकर होली खेलने पर भी पूरी तरह रोक रहेगी क्योकि कोरोना की दूसरी लहर को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सख्ती बरतने के आदेश दिए है और कोरोना वैक्सीनेशन की मुहिम को तेज किया है।
Comments