पुतिन ने ऑफ कैमरा लगवाया कोरोना का टीका, नहीं बताया वैक्सीन का नाम; अब उठ रहे सवाल

Khoji NCR
2021-03-25 08:40:33

मॉस्को, । राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को मंगलवार को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया, लेकिन इस दौरान न तो कोई वीडियो जारी हुआ, न ही फोटो। सरकार ने केवल बयान जारी करके इसकी जानकारी दी। अभी तक

इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई है कि रूस द्वारा मंजूर किए गए तीन टीकों में से पुतिन ने कौन सी वैक्सीन लगवाई है। हालांकि अब इसको लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि वैक्सीन लगाए जाने के बाद राष्ट्रपति अच्छा महसूस कर रहे हैं। टीकाकरण के बाद उन्होंने पूरे दिन काम भी किया। पेस्कोव ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि राष्ट्रपति के टीकाकरण की कोई तस्वीर या वीडियो जारी नहीं किया जाएगा, क्योंकि उन्हें ये पसंद नहीं है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा था, जहां तक कैमरे के सामने टीका लगवाने की बात है, तो राष्ट्रपति ने कभी इसका समर्थन नहीं किया है, वह इसे पसंद नहीं करते हैं। राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना के खिलाफ टीका लगवाकर रूस के लोगों के लिए एक अच्छा उदाहरण स्थापित किया था। उन्होंने बताया कि लगभग तीन सप्ताह बाद उन्हें टीके की दूसरी डोज दी जाएगी। दिमित्री ने यह भी कहा कि साल के शुरुआत में रूस के पाल लोगों की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं था, लेकिन अब उत्पादन क्षमता को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि रूस में वैक्सीन की मांग लगातार बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति के टीकाकरण के बाद मांग और तेज हो जाएगी। पुतिन ने सोमवार को घषणा करते हुए कहा था कि टीकाकरण का निर्णय विशुद्ध रूप से रूसियों के लिए स्वैच्छिक है। रूस में अब तक 4.3 मिलियन (43 लाख) लोगों को टीके की दो खुराक दी जी चुकी है। रूस की आबादी लगभग 144 मिलियन (14 करोड़ से अधिक) है। रूस में कोरोना की सबसे लोकप्रिय वैक्सीन स्पुतनिक वी है। मास्को ने दो अन्य वैक्सीन एपिवैककोरोना और कोविवैक को भी आपातकालीन स्वीकृति दी है।

Comments


Upcoming News