आरोपियों के दोषी पाए जाने के बाद कंगना रनोट ने दी प्रतिक्रिया, इस वजह से फरहान अख्तर पर निकाला गुस्सा

Khoji NCR
2021-03-25 08:34:17

नई दिल्ली, । पिछले साल हरियाणा के फरीदाबाद में हुए चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया था। इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। बुधवार को फरीदाबाद के फास्ट ट्रैक कोर्

ने निकिता तोमर हत्याकांड के मामले के मुख्य आरोपी तौशीफ और रेहान को दोषी करार दिया है। वहीं, अजरू को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के इस फैसले के बाद अभिनेत्री कंगना रनोट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनोट सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलती रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इसके जरिए वह अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय देती रहती हैं। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर निकिता तोमर हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले में दोषी पाए गए युवकों को लिए वेब सीरीज मिर्जापुर और इसकी निर्माता कंपनी के मालिक फरहान अख्तर को जिम्मेदार ठहराया है। कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फरहान अख्तर पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'इन लड़कों के ऊपर अपराध या हिंसा का कोई रिकॉर्ड नहीं था। मुख्य हत्यारे ने पुलिस को बताया कि वेब सीरीज मिर्जापुर ने उस लड़की को मारने की प्रेरणा थी, जिसने उसे अस्वीकार कर दिया था। प्रिय फरहान अख्तर उम्मीद है कि आप जानते हैं कि कला के यह गंभीर परिणाम हैं, आप सभी ने इन सभी मौतों में एक प्रमुख भूमिका निभाई है, दर्दनाक'। सोशल मीडिया पर कंगना रनोट का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि निकिता तोमर हत्याकांड का मामला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा था। निकिता तोमर पक्ष के अधिवक्ता ऐदल सिंह ने बताया कि इस मामले में कुल 57 गवाहों की गवाही हो चुकी है। बचाव पक्ष की ओर से वकील अनवर खान, अनीस खान, पीएल गोयल ने आरोपितों के बचाव में विभिन्न पक्ष रखे। 26 मार्च को इस मामले को पूरे पांच माह हो जाएंगे। हत्याकांड के 11 दिन बाद पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दायर कर दी थी। जांच के दौरान फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच को आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि हाल में रिलीज हुई मिर्जापुर-2 वेबसीरीज देखकर वह बेहद प्रभावित हुआ। इस वेब सीरीज का खलनायक मुन्ना अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर देता है। आरोपित ने बताया है कि निकिता को लेकर उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करे। यह वेब सीरीज देखने के बाद उसने ठान लिया कि अब या तो निकिता उसके साथ रहेगी या वह उसकी हत्या कर देगा। इसके बाद ही उसने वारदात को अंजाम दिया।

Comments


Upcoming News