तावडू में श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभात फेरी।

Khoji NCR
2020-11-26 11:52:13

दिनेश कुमार तावडू : शहर व क्षेत्र में कार्तिक माह के दौरान प्रात: काल प्रभात फेरी पिछले कई दिनों से निकाली जा रही है। श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरूवार को सूर्य उदय स

पूर्व श्रद्धालुओं ने स्नान करके मंदिरों में कार्तिक कथा सुनी और तुलसी माता की आरती कर प्रभात फेरियां निकाली। प्रभात फेरियों को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह व लोगों में भगवान के प्रति आस्था बढ रही है। शहर के वार्ड नंबर 14 में स्थित श्रीसार्इं धाम मंदिर में गुरूवार को पुजारी आचार्य धर्मेन्द्र ने कार्तिक कथा में बताया कि वृक्ष तो सभी समान होते हैं, फिर पीपल व वट वृक्ष को ही श्रेष्ठ क्यों माना जाता है। उन्होंने बताया कि पीपल विष्णु का, वट शिव का व पलास ब्रह्मा का रूप है। ब्रह्मा, विष्णु व महेश (शिव) यह सब वृक्ष भाव को कैसे प्राप्त हुए, इस बारे में व इनका पूजन क्यों होता है विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जो शनिवार को पीपल का पूजन करके सूत लपेटता है उसके समस्त मनोरथ शिद्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि जो कोई इस कथा को कहता या सुनता है उसको प्रयाग तथा बद्रिकाश्रम तीर्थ जैसा फल प्राप्त होता है। गुरूवार को प्रभात फेरी प्रात: 6 बजे मंदिर से आरंभ होकर नगरपालिका पूर्व उपप्रधान दशरथ मक्कड एवं पूर्व पार्षद प्रवीण मक्कड के घर पहुंची। जहां उक्त श्रद्धालुओं के परिजनों ने पालकी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मक्कड पोत्री गुरूप्रीत का जन्म दिवस भी मनाया गया। इस दौरान श्रीसांई बाबा धाम एवं संस्थान ट्रस्ट की उपप्रधान नेहा रानी, मोना हसीजा, भारती हसीजा, मधु हसीजा, बिमला, प्रीति, सुमन, गंगा, कलावती, काजल, ममता मंगला, मालती गोयल, रतना भल्ला, गौरी मैडम, श्रीसाईं बाबा धाम एवं संस्थान ट्रस्ट प्रधान डाक्टर एन मैहंदीरत्ता, सचिन मक्कड, पवन रेवाडिया आदि श्रद्धालुगण मौजूद थे।

Comments


Upcoming News