सोहना में 40 कोरोना योद्धाओं का हुआ सार्वजनिक रूप से भव्य स्वागत

Khoji NCR
2021-03-23 11:05:56

सोहना,(उमेश गुप्ता): कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन अवधि में लगातार 135 दिनों से निरंतर सेवा करने में अग्रणी रहे लायंसक्लब से जुड़े 40 कोरोना योद्धाओं का सार्वजनिक कार्यक्रम में कोरोना यो

द्धा रोहताश बेदी परिवार ने फूलमालाएं पहनाकर व सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधने के बाद स्मृतिचिन्ह देकर मान-सम्मान किया। इस मौके पर बोलते हुए रोहताश बेदी ने युवाओं को कोरोना योद्धाओं का स्वागत कर समाज को ऐसे ही कार्यों में अग्रणी रहने की सीख दी। इस मौके पर कोरोना योद्धा लायन अजीत अरोड़ा, लायन दीपक गर्ग, लायन नरेश खुराना, लायन सुरेश मदान, ओमबीर शर्मा, लायन सुभाष सिंगला, लायन रवि मदान, लायन सुरजीत अरोड़ा, लायन त्रिलोक गुप्ता, लायन विजेन्द्र जैन आदि ने लायंसक्लब से जुड़े 40 कोरोना योद्धाओं को सार्वजनिक मंच पर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किए जाने के लिए कोरोना योद्धा चौधरी रोहताश बेदी परिवार का सोहना लायंसक्लब की तरफ से बारम्बार धन्यवाद करते हुए कहा यदि देश किसी आपदा में हो तो हमारा फर्ज बनता है कि हमें देश के लिए राजनीति व जाति-धर्म से ऊपर उठकर जो समाज कुर्बानी मांगे, वो दे देनी चाहिए। सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं ने कहा कि आज हमे जो मान-सम्मान मिल रहा है, उसके हकदार सही मायने में हमारे माता-पिता, गुरूजन व परिवार वाले है, जिन्होंने हमें ऐसे अच्छे संस्कार दिए और हमें सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने की सीख दी। इस मौके पर समाजसेवी व कोरोना योद्धा रोहताश बेदी की मां धोला देवी ने कहा कि ऐसे देशभक्तों को सम्मानित करने में हमे एक अलग से खुशी महसूस होती है और हमे गर्व होता है कि कोरोनाकाल मे सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले हमारे अपने है। जिनसे अन्य को भी सीख लेनी चाहिए तो लायंसक्लब से जुड़े तमाम सदस्यों का यही कहना रहा कि शायद देश मे चौधरी रोहताश बेदी परिवार इकलौता ऐसा परिवार होगा, जिसके प्रत्येक सदस्य ने कोरोनाकाल मे देशसेवा कर एक मिसाल पेश की है। सोहना लायंसक्लब ने कहा कि ऐसे समाजसेवी को सरकार की तरफ से भी सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि समाज मे एक संदेश जाए और सभी बेदी परिवार से प्रेरणा लेकर कुछ अच्छा करने की कोशिश करे।

Comments


Upcoming News