PM मोदी से मुलाकात से ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव निकले तीरथ सिंह रावत, जेपी नड्डा से की थी मीटिंग

Khoji NCR
2021-03-22 08:52:05

नई दिल्ली, । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। रावत सोमवार को चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली आने वाले थे और प्रधानमं

्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सेमेत कई कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करने वाले थे। हालांकि उनका दौरा अब रद हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। अपने ट्वीट में रावत ने लिखा, 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।' उत्तराखंड के नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पद संभालने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। फटी जीन्स पहनने वाली महिलाओं पर दी गई टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया था। इसके अलावा लोगों को कोरोना महामारी के दौरान अतिरिक्त राशन प्राप्त करने के लिए अधिक बच्चे पैदा करने की बात को भी लेकर भी अब विवाद शुरू हो गया है। उत्तराखंड के रामनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, रावत ने कहा, 'जिसने 20 बच्चे पैदा किए उसे हमने एक क्विंटल अनाज दिया। जिसने दो बच्चे पैदा किए उनके 10 किलो अनाज दिया। जब वक्त था तो बच्चे पैदा नहीं किए...अब जिसको ज्यादा अनाज मिल रहा है उससे जलन कैसी।' रावत ने इस भाषण में यह भी कहा था कि अमेरिका ने 200 वर्षों तक भारत को गुलाम बना रखा है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत कोरोना महामारी के संकट से निपटने के मामले में बेहतर काम कर रहा है। अमेरिका, जिसने हमें 200 साल तक गुलाम रखा और दुनिया पर राज किया, वर्तमान समय में वह संघर्ष कर रहा है।

Comments


Upcoming News