सोहना में जनसहयोग से निर्धन वर्ग की 15 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित

Khoji NCR
2021-03-21 11:27:45

सोहना के बाजार में 15 दुल्हों की एक साथ निकली बारात-सामूहिक विवाह समारोह में दान देने वालों की उमड़ी भीड़ सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना हलका से भाजपा विधायक कुंवर संजय सिंह छ

कर की धर्मपत्नी व महिला समाजसेविका श्रीमती वंदना सिंह तथा श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन ने समाज में निर्धनों, दीन-दुखियों की सेवा को ही ईश्वर की सबसे बड़ी इबारत बतलाते हुए कहा है कि नर सेवा करने पर नारायण (प्रभु) के साक्षात दर्शन होते है। भाजपा विधायक कुंवर संजय सिंह छोकर की धर्मपत्नी व महिला समाजसेविका श्रीमती वंदना सिंह ने उक्त उदगार रविवार को यहां पर लायंसक्लब द्वारा जनसहयोग से आयोजित 15 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यातिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किए। भाजपा विधायक कुंवर संजय सिंह छोकर की धर्मपत्नी व महिला समाजसेविका श्रीमती वंदना सिंह तथा श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन ने कहा कि यह परम सौभाग्य की बात है कि उनको इस पुनीत कार्य में आने का मौका मिला। उन्होंने उपस्थित विशाल जनसमूह को आह्वान करते हुए कहा कि जनसेवा कार्यों में शामिल होने के लिए जातपात व पार्टीबाजी त्याग कर सभी लोगों को इक_ा होना चाहिए और हम सबको ऐसे कार्यों में तन, मन, धन से भरपूर सहयोग करना चाहिए। उन्होने सभी नवविवाहित जोड़ों के सफल और खुशियों से भरा जीवन व दीर्घायु की मंगलकामना करते हुए कहा कि आज एक विवाह में परिवार को पसीना आ जाते है। ऐसे में सोहना लायंस क्लब ने 15 कन्याओं का सामूहिक विवाह करके समाज को नई राह दिखाई है। जिसके लिए लायंसक्लब सोहना बधाई का पात्र है। समारोह में विशिष्ठ अतिथि रूप में प्रमुख उद्योगपति ओमप्रकाश कथूरिया जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में चौधरी बलराज भड़ाना, भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल सिंह धुनेलिया, पूर्व पार्षद हरीश नंदा, यूथ इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी रोहताश बेदी, संजीव गुप्ता, नूंह से विशेष आमंत्रण पर आए सरदार गुरचरण सिंह के साथ-साथ आमंत्रित लोग मौजूद रहे। इस मौके पर जाने-माने समाजसेवी व भाजपा नेता राकेश जैन और प्रमुख उद्योगपति सुरजीत अरोड़ा ने कहा कि लायंसक्लब एक नेक काम कर रहा है। सभी को ऐसे नेक कार्यों में अपनी सामथ्र्यनुसार सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। सोहना लायंसक्लब के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर संजय जैन, डाक्टर सुरेश कालड़ा, सुभाष सिंगला, लायन राजकुमार गोयल एडवोकेट, लायन सुरेश मदान, बिजेन्द्र जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि आज सभी 15 वर बारात समेत निर्धारित जगह पर जलपान लेकर घोडिय़ों पर सवार होकर बैंड, बाजों के साथ समारोह स्थल राघव वाटिका प्रांगण में पहुंचे। जिसके तुरंत बाद तोरण रस्म हुई। प्रत्येक दूल्हा-दुल्हन के लिए फूलों से सजा मंडप बनाया गया था। जिन पर दूल्हा-दुल्हन का नाम व टोकन नंबर आदि लिखे हुए थे। इन्ही मंडपों पर दुल्हनें खड़ी होकर हाथों में माला लिए अपने दूल्हे का इंतजार करती दिखाई दे रही थी। संबंधित मंडप के नंबर पर दूल्हों को खड़ाकर तोरण व वर माला की रस्मे करवाई गई। तोरण के वक्त दृश्य अत्यंत भावुक व देखने लायक था। सभी मंडपों में पंडित की अलग-अलग व्यवस्था थी लेकिन मंत्रोच्चारण एक ही पंडित द्वारा माईक पर किया जा रहा था। उसी के अनुसार फेरों की रस्म करवाई गई। सभी जोड़ों के साथ उनके रिश्तेदार और घराती मौजूद थे। इस सामूहिक विवाह समारोह में अनामिका संग सूरज, आंचल संग सचिन, डोली संग मोहन, हेमलता संग अनिल कुमार, कुमेश संग कल्लूराम, ओमवती संग सुनील कुमार, पूनम संग रोहित, रीना संग सोनू सिंह, सपना संग सचिन, सपना संग कृष्ण, सीमा संग सौरभ तंवर, शशि संग संदीप कुमार, सुंदरी संग करण सिंह, सुष्मिता संग राहुल, पूनम संग मुरारी का विवाह सम्पन्न हुआ। इस विवाह समारोह में शामिल प्रत्येक जोड़े को आयोजकों की तरफ से जेवरात, जिसमें मंगलसूत्र, अंगूठियां, हार, हाथ घडिय़ा वर-वधू तथा संदूक, पलंग, पंखे, सूटकेस, रजाई, गद्दे, तकिया, रेडिय़ो, श्रंगार साम्रगी, कूकर, स्टोव, 51 बर्तनों के अलावा जरूरत का सामान एवं मिठाइयों के टोकरे वर-वधू को प्रदान किए गए जबकि दुल्हन के लिए 5-5 साडिय़ां व दूल्हों के लिए 2-2 पैंट कमीज सहित 5-5 कपड़े उपहार स्वरूप आयोजकों की तरफ से दिए गए। उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों तथा समाजसेवी गणमान्य उपस्थित लोगों ने भी अपनी सामथ्र्य अनुसार उपहार व वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर समारोह में लायन अनिल मोगिंया, अजीत अरोड़ा, आदर्श गुप्ता, सरदार अवतार सिंह, चित्रगुप्त गोस्वामी, दीपक गर्ग, डाक्टर संजय जैन, डाक्टर सुरेश कालड़ा, ज्ञानप्रकाश सैनी, कवरसेन गुप्ता, लोकेश तोमर, महेन्द्र पाहवा, मुकेश भटेजा, मनीष शर्मा, नरेश शर्मा, नरेश खुराना, नवीन गुप्ता, नवीन अरोड़ा, ओमबीर शर्मा, पवन गर्ग, प्रदीप गुप्ता, प्रवीण राघव, राजकुमार अरोड़ा, राजकुमार गोयल, राजकुमार सिंघल, राकेश अरोड़ा, राजीव पाहवा, राजेन्द्र धींगड़ा, रवि मदान, राकेश संदूजा, सचिन भारद्वाज, सुभाष गुप्ता, सुरजीत अरोड़ा, सुरेश मदान, शिवदयाल पाहूजा, त्रिलोक गुप्ता, विजय अरोड़ा, बिजेन्द्र जैन आदि प्रमुख जनों समेत कार्यक्रम से जुड़े तमाम कार्यकर्ता और लायंस क्लब सोहना से जुड़े सभी पदाधिकारी गण भी मौजूद थे। लायंसक्लब के प्रधान लायन राज सिंगला, लायन ओमबीर शर्मा, लायन दीपक गर्ग, पूर्व प्रधान लायन डाक्टर संजय जैन, डाक्टर सुरेश कालड़ा, सुभाष सिंगला, लायन राजकुमार गोयल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर आंखों के मुफ्त आपे्रशन शिविर, स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर, पर्यावरण सुधार कार्य, स्वर्गाश्रम सौन्दर्यकरण, शीतल पेयजल सुविधा, वस्त्र वितरण, रक्तदान शिविर, छात्र प्रोत्साहन, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता अभियान, सामाजिक आपदा से पीडि़तों को आवश्यक सहायता, मुफ्त जर्सी व कंबल वितरण, जल सरंक्षण, विकलांग सेवा, लावारिस व असमर्थ शवों का अंतिम संस्कार, नागरिक अस्पताल में बने पार्क का सौन्दर्यकरण तथा 50 चयनित गरीब परिवारों को माहवार रूप में मुफ्त अन्न वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा भी क्लब सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में अग्रसर रहता है।

Comments


Upcoming News