जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ हुई रैप, तस्वीरें शेयर कर लिखा खास पोस्ट

Khoji NCR
2021-03-21 08:16:41

नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी फिल्मों से जुड़ा हर अपडेट अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर बताया है कि उन्होंने

अपनी आगामी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के शूट को रैपअप कर लिया है। जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के रैपअप की जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कर एक स्पेशल नोट भी पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में जान्हवी मूवी की टीम के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। वहीं एक फोटो में वो बच्चों के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर जान्हवी कपूर ने कैप्शन लिखा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये फिल्म का रैप है। इस शूट के दौरान बहुत सारी चीजें बदली हैं, विकसित हुई और बहुत सारी चीजें सीखी हैं। लेकिन इन सभी हंसते, थके, परेशान चेहरों के साथ सेट पर काम करने को लेकर काफी उत्साहित रहती थी। जो हम सभी के लिए रोमांचक हुआ करता था।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे आप सभी की बहुत याद आएगी, हर चीज के लिए धन्यवाद।’ बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जान्हवी कपूर और फिल्म की पूरी टीम को किसान गुटों के विरोध भी सामना करना पड़ा। जिसके चले कुछ वक्त के लिए शूटिंग को रोकना पड़ा था। किसानों गुटों की मांग थी कि जान्हवी कपूर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी राय व्यक्त करें, जिसके चलते जान्हवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किसनों के समर्थन में पोस्ट शेयर की थी। वहीं जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘रूही’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमें एक्ट्रेस एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसपर एक आत्मा का साया है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, वरुण शर्मा अहम किरदार निभा रहे हैं। अगर बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो जान्हवी कपूर ‘दोस्ताना 2’ में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म साल 2008 में आई ‘दोस्ताना’ मूवी का सीक्वल है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा ने अहम किरदार निभाए थे।

Comments


Upcoming News