सोहना,(उमेश गुप्ता): कोविड-19 संक्रमण के चलते लॉकडाउन के वक्त जब सभी सरकारी व निजी शिक्षा विद्यालय बंद हो गए, कोरोना से बचाव के लिए नर-नारियों के अनावश्यक रूप में घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी
ई, ऐसे में दबे-कुचले शोषित वर्ग के विद्यार्थियों को घर बैठे बिल्कुल मुफ्त में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षाप्रेमी होशियार सिंह, अरुण जाजोरिया, सुनील पवार, अरुण हरी नगरिया, देवा, गौरव रोहिल्ला, विमल विसरिया, हेमंत, करण देव आदि आगे आए, जिन्होने वाटसअप कॉल के जरिए एक-दूसरे से बातचीत कर लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंदों को घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अप्रवासी मजदूरों और आर्थिक दिक्कत से जूझ रहे परिवारों को घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुओं को निशुल्क रूप में उपलब्ध कराने का बीड़ा सामूहिक रूप से लिया। जिसका नतीजा ये निकला कि उनकी समाज व शिक्षा के प्रति अच्छी सोच को देखकर शिक्षाप्रेमी लोग उनसे जुड़ते गए और कारवां आगे बढ़ता गया। जिस पर कारवां से जुड़े सभी लोगों ने मिल-बैठकर निर्णय लिया कि शहर के वार्ड-छह की अंबेडकर कॉलोनी स्थित डाक्टर भीमराव अंबेडकर युवा संगठन द्वारा संचालित पुस्तकालय व कक्षा केन्द्र का भी इसमें सहयोग लिया जाए, जो बीते करीब 5 वर्षों से दबे-कुचले शोषित वर्ग के विद्यार्थियों को घर बैठे बिल्कुल मुफ्त में शिक्षा उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। तब ऑनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से कोविड-19 से बचाव वाले नियमों की पालना पूरी तरह सुनिश्चित बनाते हुए छठी से 12वीं तक की कक्षाएं चलाकर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को तनिक भी प्रभावित नही होने दिया। जब इस बात की जानकारी अन्य शिक्षाप्रेमियों को लगी तो वह भी शिक्षादान में अपना सहयोग देने के लिए आगे आए। तभी से लॉकडाउन खत्म होने के बावजूदआज भी शहर के वार्ड-छह की अंबेडकर कॉलोनी स्थित डाक्टर भीमराव अंबेडकर युवा संगठन द्वारा संचालित पुस्तकालय व कक्षा केन्द्र बदस्तूर जारी है, जहां सर्वजातीय समाज के निर्धन तबके वाले बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आ रहे है। शिक्षाप्रेमी होशियार सिंह, अरुण जाजोरिया, सुनील पवार, अरुण हरी नगरिया, देवा, गौरव रोहिल्ला, विमल विसरिया, हेमंत, करण देव की माने तो शिक्षादान महादान है। किसी भी एक छात्रा के शिक्षित होने पर उसका मायका व ससुराल समेत दो परिवार शिक्षित होते है। उन्होने कहा कि अशिक्षित व्यक्ति पशु तुल्य समान है क्योकि उच्च शिक्षा प्राप्त कर ना केवल अच्छी नौकरी व ऊंची बुलंदिया छुई जा सकती है बल्कि अपने समाज, क्षेत्र, प्रदेश व देश में तरक्की व रोजगार के ज्यादा रास्ते खोले जा सकते है। उन्होने भरोसा दिया कि भविष्य में भी वह अपनी दिनचर्या में से प्रतिदिन कुछ घंटे का वक्त निकाल कर निशुल्क रूप में चलाए जा रहे इस शिक्षा केन्द्र में आ रहे छात्र-छात्राओं को शिक्षा देकर शिक्षित बनाने का काम जारी रखेंगे ताकि सर्वजातीय समाज पूरी तरह शिक्षित बने। नारी शिक्षा को विशेष रूप से बढ़ावा मिले। सामाजिक कुरीतियों, दहेज प्रथा, नशाखोरी पर प्रभावी तरीके से रोक लगे। शिक्षाप्रेमी होशियार सिंह, अरुण जाजोरिया, सुनील पवार, अरुण हरी नगरिया, देवा, गौरव रोहिल्ला, विमल विसरिया, हेमंत, करण देव की माने तो इस निशुल्क कोचिंग सेंटर में सभी विद्यार्थियों ने अच्छी शिक्षा प्राप्त की। उसके साथ-साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अपार उपलब्धियां अर्जित की। अच्छी बात ये है कि डाक्टर अंबेडकर बाल विकास केंद्र हरिनगर के विद्यार्थियों के द्वारा समय-समय पर होने वाली प्रत्येक सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेने का काम करते है। इस संस्थान से पिछले 5 वर्षों में अच्छे ढंग से 50 बच्चों को शिक्षित करने का काम किया है, जिसमें यहां से निशुल्क में शिक्षा प्राप्त कर बच्चों ने अच्छे-अच्छे संस्थानों में दाखिला भी लिया है, जिसमें इस संस्थान से पढऩे वाले बच्चे जहां हायर एजुकेशन में भी अपना दम दिखा रहे है। पिछले आए रिजल्ट के मुताबिक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित 12वीं कक्षा में कई मैरिट हासिल की है और कई विद्यार्थियों का महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस में एडमिशन भी हुआ है। वही इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे अच्छे संस्थानों में भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। जिससे उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, समाजसेवी जगदीश जाजोरिया, डाक्टर चंद्रभान, हरभगवान तंवर, सीमा डागर एडवोकेट, भावना बब्बड़, भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भारत भीमवाल, युवा समाजसेवी विनीत रतड़ा, मोहित खटटर, केन्द्र सरकार से सेवानिवृत अधिकारी ओमप्रकाश, नगरपार्षद मीना कुमारी आजाद, मास्टर महावीर सिंह, पूर्व नगरपार्षद विजय आजाद, गंगा सैनी, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, युवा समाजसेवी नवीन सैनी देहलिया, एडवोकेट नरेश सैनी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के हलका प्रधान दयाराम सैनी आदि जागरूक लोगों ने युवाओं द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने और सर्वजातीय समाज को शिक्षित बनाने के लिए निशुल्क रूप में चलाई जा रही इस मुहिम से जुड़े होशियार सिंह, अरुण जाजोरिया, सुनील पवार, अरुण हरी नगरिया, देवा, गौरव रोहिल्ला, विमल विसरिया, हेमंत, करण देव आदि लोगों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए उन्हे शिक्षादूत बताया और कहा कि अच्छी बात ये है कि वह समाज को शिक्षित बनाने के लिए अपनी दिनचर्या में से कुछ घंटे निकाल कर बिल्कुल निशुल्क रूप में शिक्षादान देते हुए अपनी अहम भूमिका निभा रहे है, जो महान सोच इन शिक्षादूतों की है, जिन्होने मिलकर अशिक्षितों को शिक्षित बनाने और निशुल्क रूप में शिक्षादान देने का क्रम अपनाया हुआ है, वह शहर ही नही आसपास गांवों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय भाजपा विधायक संजय सिंह का कहना है कि अगर सभी की भावना इस तरीके की हो जाए तो अच्छे समाज की हम कल्पना कर सकते है। विधायक संजय सिंह ने शिक्षाविदों से भी आग्रह किया कि समाज के जो भी लोग शिक्षित है, जो अपना योगदान इस मुहिम में देना चाहते हैं तो कृपया वह सहयोग देने में आगे आए और इस मुहिम से जुड़े ताकि सर्वजातीय समाज को शिक्षित करने का काम भली-भांति किया जा सके। उन्होने कहा कि अच्छी बात ये है कि इस संस्थान में पढ़ाने वाले जो भी शिक्षक है, वह भी उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और अच्छे अच्छे संस्थानों में अध्ययनरत है।
Comments