रोहित शर्मा के साथ पांचवें टी20 में किसे करनी चाहिए भारतीय पारी की शुरुआत, माइकल वॉन ने दी अपनी राय

Khoji NCR
2021-03-20 08:54:15

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोरी क्रिकेट स्टेडियम पर खेलना है। पिछले चार मैचों में से दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच ज

ीते हैं और सीरीज बराबरी पर है ऐसे में ये मैच सीरीज जीतने की लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए अहम हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की चिंता उसकी ओपनिंग बल्लेबाजी रही है जिसने एक बार भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दी है। खास तौर पर केेएल राहुल पिछले चार मैचों से लगातार फेल हो रहे हैं। पांचवें मैच में रोहित शर्मा के साथ क्या केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे या ईशान किशन या शिखर धवन को मौका मिलेगा। वैसे फाइनल मैच में रोहित को किसके साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए इसे लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सलाह दी। उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, इस मैच में केएल राहुल नहीं खेलेंगे। आप इस मुकाबले को हल्के तौर पर नहीं ले सकते हैं और आपको इस समय देखना चाहिए कि, आपका बेस्ट प्लेयर कौन है जिसके पास आत्मविश्वास है। उन्होंने कहा कि, इस मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को ओपनिंग करनी चाहिए। हालांकि केएल राहुल ज्यादा वक्त तक टीम से बाहर नहीं रहेंगे, लेकिन इस वक्त उनका फॉर्म सही नहीं है और वो पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं। ऐसी हालत में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को आना चाहिए और टीम के लिए यही अच्छा रहेगा। ईशान किशन ने दूसरे मैच में अपना डेब्यू किया था और 56 रन की पारी खेली थी तो वहीं तीसरे मैच में वो चार ही रन बना पाए थे वहीं चौथे मैच में इंजरी की वजह से वो प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिए गए थे। वहीं केएल राहुल की बात करें तो पिछले चार मुकाबलों में उन्होंने 1,0,0,14 रन की पारी खेली है।

Comments


Upcoming News