किसानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के समर्थन में पुलिस अधिकारियों से मिले आफताब अहमद

Khoji NCR
2020-11-26 10:29:24

साहून खांन नूंह : बीजेपी की केन्द्र सरकार द्वारा लाए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का संघर्ष दिन प्रतिदिन तेज़ होता जा रहा है, हरियाणा के अलग अलग जिलों में किसान आंदोलन चल रहे हैं। नूंह जिल

े में भी किसान और सामाजिक कार्यकर्ता अपनी आवाज उठा रहे, लेकिन पुलिस ने इन किसानों व सामाजिक लोगों को हिरासत में लिया है, जिसके बाद नूह विधायक और कांग्रेस विधायक के उप नेता चौधरी आफताब अहमद पुलिस आला अधिकारियों से मिलने पहुंचे और किसानों और सामाजिक लोगों के समर्थन में थाने पहुंचे और उन्हें हिरासत से निकलवाया। आफताब अहमद ने कहा कि किसानों, किसान नेताओं, सामाजिक लोगों की मांग जायज़ है और लोकतांत्रिक अधिकार भी। पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लेना गलत है और अलोकतांत्रिक भी, आजाद, सामाजिक कार्यकर्ता रमज़ान चौधरी, मेवात विकास सभा के प्रधान सलामुद्दीन, तालीम सहित किसानों को हिरासत में लेना बीजेपी जेजेपी सरकार की गलत हरकत है। कांग्रेस पार्टी व हम किसानों के साथ खड़े हैं, प्रदेश सरकार सत्ता के घमंड से बाहर निकल कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं अन्यथा सरकार को आम आदमी व किसान सबक सिखाने का काम करेंगे। सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि सर्दी के मौसम में ठंडा पानी और लाठी मारकर किसानों के खिलाफ जुल्म कर रही है प्रदेश सरकार लेकिन कांग्रेस किसान के साथ है और हर किसानों को त प्रताड़ित नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आज की बीजेपी जे जे पी सरकार में किसान को उसका हक मिलना तो दूर बल्कि आवाज उठाने तक की आजादी नहीं है। लोकतंत्र में सरकार जनता के हित के लिए काम करती है लेकिन बीजेपी सरकार जनता व किसान के खिलाफ काम कर रही है। आफताब अहमद ने बताया कि उन्होंने अपने जिले के पुलिस अधिकारियों को साफ कर दिया है कि किसानों के खिलाफ जुल्म बर्दाश नहीं किया जायगा।

Comments


Upcoming News