मेरी फसल मेरा ब्योरा पर दर्ज गलत आंकड़े में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे

Khoji NCR
2021-03-19 09:51:22

मार्च। राज्य सरकार के आदेश पर मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों की गलती के सुधार के लिए जिला में डिस्टिक ग्रीवेंस रिड्रेसल कमेटी बनाई है। कोई भी किसान अब मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्ट

पर ऑनलाइन इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस बार मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों को दुरुस्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। हालांकि इसके अलावा कृषि विभाग में भी आवेदन दिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में हर जिले में संबंधित उपायुक्त इसके चेयरमैन होते हैं। जिला राजस्व अधिकारी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, डीआईओ, जिला उद्यान अधिकारी व जिला विपणन एवं कार्यकारी अधिकारी इसके सदस्य होंगे। वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया कि इसके सदस्य सचिव उप निदेशक कृषि विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि कमेटी की बैठक हर सप्ताह सुचारू रूप से हो तथा किसानों की आने वाली सभी समस्याओं को दुरुस्त करवाएंगे। उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा सेल के नोडल ऑफिसर कृषि विभाग के अधिकारी रहेंगे।

Comments


Upcoming News