पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान ने Ind vs Eng सीरीज को बताया इस बड़े टूर्नामेंट का ट्रेलर

Khoji NCR
2021-03-19 09:24:46

कराची, । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज को अन्य टीमों के लिए "ट्रेलर" करार दिया है और कहा कि पांच मैचों की टी20 सीरीज इस साल के अंत

ें भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपने कौशल और रणनीति को बेहतर बनाने में मदद करेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही ये टी20 सीरीज काफी रोचक हो गई है, क्योंकि दोनों टीमें 2-2 मुकाबले जीत चुकी हैं। क्रिकेटबाज यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रमीज राजा ने कहा है, "मुझे लगता है कि यह विश्व कप से पहले इस प्रारूप के लिए अपने कौशल, रणनीतियों को बेहतर बनाने के लिए अन्य टीमों के लिए एक ट्रेलर है। हमारे पास दो सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं, जो टी20 क्रिकेट खेल रही हैं और मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम विश्व कप में दूसरी टीमों को हराने वाली टीम है।" रमीज राजा ने इंग्लैंड की तारीफ इसलिए भी की है, क्योंकि इंग्लैंड ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में काफी सुधार किया है। उन्होंने कहा है, "सफेद गेंद क्रिकेट में उनकी बढ़त इस तथ्य को देखते हुए बड़े पैमाने पर प्रभावशाली रही है कि कुछ साल पहले तक वे वनडे को प्राथमिकता नहीं देते थे और टी20 क्रिकेट भी ज्यादा दिलचस्पी से नहीं खेलते थे। इंग्लैंड अब निडर है और सीमित ओवरों के प्रारूप में आक्रामक क्रिकेट खेल रही है।" रमीज राजा ने ये भी कहा है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में भारत के टॉप ऑर्डर को अपनी गति से तहस-नहस किया हुआ है। रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम के मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक की तुलना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धौनी से की है और कहा है मिस्बाह गरीब लोगों के धौनी की तरह हैं। एमएस धौनी भी संयमित थे, कोई भाव नहीं और भावुकता उनके अंदर नहीं दिखती थी। मिस्बाह भी ऐसे ही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अब उन्हें आधुनिक सोच पर चलना होगा। अभी तक पाकिस्तान की टीम टी20 क्रिकेट में नंबर वन थी, लेकिन अब इस पर इंग्लैंड ने कब्जा जमा लिया है।

Comments


Upcoming News