सोहना अशोक गर्ग टीम रोहताश बेदी ने भिवाड़ी के ऐतिहासिक गांव मिलकपुर स्थित विश्व विख्यात बाबा मोहन राम पवित्र खोली धाम के प्रांगण व गौशाला में फॉगिंग करने का काम किया। इस मौके पर खोली बाबा मोह
राम ट्रस्ट के अध्यक्ष अमर भगतजी ने बेदी परिवार व टीम रोहताश बेदी द्वारा की गई समाज सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें गर्व है ऐसे देशभक्त व समाजसेवी परिवार पर जो समाज सेवा के लिए हमेशा ततपर रहते हैं। ट्रस्ट द्वारा दर्शन के लिए आए हुए भक्तजनों के लिए सेनेटाइजर का प्रबंधन किया हुआ है। इस मौके पर पूर्व पार्षद वेदपाल विधूडी ने कहा कोरोना काल मे बेदी परिवार द्वारा 7 महीने निश्वार्थ की गई समाजसेवा को आने वाली पीढियां भी याद करेंगी बेदी परिवार सैनिक परिवार के साथ अब कोरोना योद्धा के नाम से जाना जाता है।साथ में महेश कराहना , वेद विधूडी पार्षद , अशोक , इन्द्राज विधूडी, तेजपाल विधूडी, बेगराज , मिंटू दायमा सभी ने संयुक्त रूप से टीम रोहताश बेदी सुंदर चौहान ,राजेश गोयल व निर्भय बेदी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर कोरोना योद्धा रोहताश बेदी ने कहा बाबा मोहन राम की असीम कृपा है ओर हम अपने आपको सौभाग्य शाली समझते हैं जो हमे सेवा करने के अवसर प्राप्त होते रहते हैं। बेदी ने कहा अभी के मौसम में मखी मछरों का प्रकोप ज्यादा हो जाता है इंसान के पशुओं को भी मखी मछर परेशान करते हैं इसलिए गौशाला में भी फोगिंग कराई गई है।
Comments