सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने और दुकानों के आगे सामान ना रखने के नगरपरिषद प्रशासन व सर्कल एसडीएम के निर्देश हवा-हवाई हो रहे है। हालात ये है कि जिस भी व्यापारी को जहा
मौका मिल रहा है, वही अपनी दुकान से फुटपाथ और सडक़ तक अतिक्रमण करने से बाज नही आ रहा है। बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर इतना सामान रखा हुआ है कि उतना सामान दुकान में भी नही होता लेकिन संबंधित विभागों के स्थानीय अधिकारी बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की बजाय लापरवाही बरत रहे है। हालात ये है कि शहर में शायद ही कोई ऐसा बाजार अतिक्रमण से मुक्त बचा हो, जहां पर दुकानदारों ने अतिक्रमण ना किया हो। नागरिक अस्पताल के बाहर पैदल राहगीरों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर हाथठेली वालों ने स्थाई रूप में कब्जा कर लिया है तो अनाजमंडी एरिया में भी जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण ने तमाम रिकार्ड तोड़ डाले है। शहर में पुरानी तहसील से लेकर मोतीप्लाजा, लेबर चौक तथा बसअडडे से लेकर लेबर चौक तथा लेबर चौक से अग्रसेन पार्क तक सडक़ किनारे जबरदस्त अतिक्रमण का बोलबाला है। यहां पर नगरपालिका बाजार में भी दुकानदारों ने अतिक्रमण के तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर दिए है। गंदे व बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों को भी कब्जा लिया गया है। शहर पुलिस थाने के इर्द-गिर्द भी तिपहिया रिक्शा, टैंपो रिक्शा और हाथठेली वालों ने जबरदस्त अतिक्रमण कर लिया है तो ऐसा ही नजारा बसअडडे से फायरबिग्रेड को जाने वाले मोड के आसपास और सर्विस रोड पर चुंगी एक से गांव रायपुर तक देखने को मिल रहा है। लोग यह नही समझ पा रहे है कि अतिक्रमणकारियों के आगे नगरपरिषद प्रशासन और संबंधित विभाग क्यो बौने साबित हो रहे है और एसडीएम के दिए गए निर्देशों की क्यो नही पालना करा पा रहे है? ऐसे हालातों में बाजार में बार-बार जाम लग रहा है। राहगीर व ग्राहक सभी परेशान हो रहे है पर कोई देखने-सुनने वाला नही है। कई जागरूक लोगों ने बताया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए इस मामले में वह जल्द ही सीएम विंडो पर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे ताकि बाजार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके।
Comments