सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर चुंगी एक से दमदमा मोड तक नेशनल हाईवे के चल रहे सडक़ निर्माण कार्य के कारण निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली तारकोल-बजरी आदि सामग्री से भरे ओवरलोड डंपरों के पूरा द
न सडक़ पर खड़ा होने तो दूसरी तरफ नेशनल हाईवे वाले इसी सडक़ मार्ग पर कही गोलपप्पे, कचौड़ी तो कही चाउमीन, बर्गर, कही दहीबड़े, पपडी तो कही बिरयानी की हाथठेलियों पर ग्राहकों की भीड़ के चलते कभी भी कोई बड़ा भयानक हादसा होने का अंदेशा बन गया है। ताज्जुब की बात ये है कि ना तो नेशनल हाईवे पर निर्माण करने वाली संबंधित एजेंसी के अधिकारी इस तरफ ध्यान दे रहे है और ना ही आरटीए ट्रैफिक पुलिस अथवा स्थानीय पुलिस और स्थानीय नगरपरिषद प्रशासन इस तरफ ध्यान दे रही है। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में वाहनों की हो रही आवाजाही के बीच यहां पर चुंगी एक से दमदमा मोड तक नेशनल हाईवे के चल रहे सडक़ निर्माण कार्य के कारण निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली तारकोल-बजरी आदि सामग्री से भरे ओवरलोड डंपरों के पूरा दिन सडक़ पर खड़ा होने तो दूसरी तरफ नेशनल हाईवे वाले इसी सडक़ मार्ग पर कही गोलपप्पे, कचौड़ी तो कही चाउमीन, बर्गर, कही दहीबड़े, पपडी तो कही बिरयानी की हाथठेलियों पर ग्राहकों की भीड़ के चलते कभी भी कोई बड़ा भयानक हादसा होने का अंदेशा बन गया है। ऐसे में शासन-प्रशासन को चाहिए कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए नेशनल हाईवे सडक़ मार्ग पर खड़ी हाथरेहडिय़ों को हटवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी के अधिकारी ध्यान देकर इस बात को सुनिश्चित बनाए कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली तारकोल-बजरी आदि सामग्री से भरे ओवरलोड डंपर सडक़ पर खड़े ना रखे जाए।
Comments