सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर में नेशनल हाईवे वाले सडक़ मार्ग पर चुंगी एक पर दुकानों के आगे कई-कई फुट ऊंची लोहे की ग्रिल लगाने से नाराज लोग सडक़ पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और दु
ानों के आगे लोहे की ग्रिल लगाने पर जबरदस्त एतराज करते हुए हंगामा मचाया लेकिन लोहे की ग्रिल लगाने वाले श्रमिकों पर लोगों के विरोध का कोई असर नही पड़ा और वह बेरोकटोक अपना काम करते रहे। आसपास रहने वाले लोगों और दुकानदारों ने बताया कि सोहना शहर में नेशनल हाईवे वाले सडक़ मार्ग पर चुंगी एक पर दुकानों के आगे लोहे की ग्रिलें लगाई जा रही है, जो किसी भी तरह ना तो लोगों के हित में है, ना ही व्यापारियों के। ऐसे में नाराज लोग और व्यापारियों का हुजूम इकटठा हो गया और अहिंसक तरीके से विरोध करने लगा तथा मांग की कि दुकानों के आगे सडक़ किनारे लोहे की कई-कई फुट ऊंची ग्रिल लगाने से लोगों के कामधंधे चौपट हो जाएंगे। लोगों के सामने अपने परिवार की गुजर-बसर करने में दिक्कतें आएगी। वही बीमार लोगों को भी कई-कई किलोमीटर लंबा ज्यादा रास्ता तय करके आना-जाना पड़ेगा, जिसमें ईंधन व समय दोनों की बर्बादी होगी। पहले ही लोग कोरोनाकाल में भारी मंदे और आर्थिक तंगी की मार झेल रहे है। गुस्साए लोगों के तेवरों को भांप ग्रिल लगाने वाला काम कर रहे श्रमिकों ने अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए बताया कि उनके हाथों में कुछ नही है। निर्माण एजेंसी के आला अधिकारियों के सामने बात रखे जाने पर ही कोई समाधान हो सकता है। लोगों का ये भी कहना है कि यहां पर निर्माणाधीन ऐलिवेटिड रोड़ निर्माण के चलते रोड निर्माण का ठेका लेने वाली एजेंसी ने नगरपरिषद शहरी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रात्रिकालीन अंधेरे को दूर करने व प्रकाश व्यवस्था बनाने के लिए लगवाई गई एलईडी लाइटों वाले खंभे हटा दिए है। जिससे पूरे रोड पर शाम होते ही अंधेरा ही अंधेरा छा जाता है। वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है। अंधेरे में खोदा गया डिवाइडर नजर ना आने से वाहन चालक वाहन समेत इन गढढों में फंसकर गिर-पड़ रहे है और चोटिल हो रहे है। ऐसे में क्रेन आदि बुलाकर ही गढढों में फंसे इन वाहनों को निकलवाना वाहन चालकों की मजबूरी बन गई है। नगरपार्षद श्रीमती रेखा रावत, सामाजिक कार्यकर्ता बलबीर गब्दा, सतीश अधाना, बृजपाल अधाना, भारत भीमवाल, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के हलका प्रधान चौधरी दयाराम सैनी, क्षेत्र के किसान नेता व पूर्व सरपंच चौधरी प्रदीप खटाना रिठौजिया, कांग्रेस नेता चौधरी महेश घोडारोप आदि ने सरकार से मांग की है कि जनहित के दृष्टिगत सोहना में नेशनल हाईवे वाले सडक़ मार्ग पर निर्माणाधीन ऐलिवेटिड रोड़ निर्माण वाले सडक़ मार्ग पर रात में बने अंधेरे को दूर करने के लिए प्रकाश व्यवस्था बनाई जाए और सदियों से चला आ रहा जो कट स्थाई रूप में खुला रखा जाए। शहर में आवाजाही के लिए कई सदियों से चले आ रहे कटों को भी बंद कर दिया गया है। बुजुर्गों ने बताया कि दिल्ली-अलवर नेशनल हाईवे पुराना एनएच आठ नेशनल हाईवे कहलाता है। पुराने नेशनल हाईवे आठ पर दशकों से शहर में आवाजाही के लिए चुंगी एक पर कट व रास्ता बना हुआ है। जिसे कानूनन बंद नही किया जा सकता है। बावजूद इसके इस कट को बंद करने की कोशिशें हो रही है। नेशनल हाईवे पर चुंगी एक के पास कारोबार करने वाले दुकानदारों ने कहा कि उनकी दुकानों के आगे लोहे की ग्रिल लगाकर उनके कामधंधों को चौपट किया जा रहा है। जिसे वह हर्गिज बर्दाश्त नही करेंगे। स्थानीय नगरपरिषद चेयरपर्सन विभा खटाना के प्रतिनिधि सोनू खटाना ने बताया कि नगरपरिषद सभासद बोर्ड ने जनभावनाओं को सम्मान करते हुए इस मामले में एक प्रस्ताव पास कर एनएचएआई के अधिकारियों को भिजवाया हुआ है। साथ ही स्थानीय भाजपा विधायक संजय सिंह और स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भी पारित प्रस्ताव की प्रतियां देकर आग्रह किया गया है कि चुंगी एक वाले कट को हर्गिज बंद ना किया जाए और दुकानों के आगे लोहे की ग्रिल ना लगने दी जाए ताकि व्यापारियों का कारोबार चौपट होने से बचाया जा सके।
Comments