सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर स्थानीय मंडी में मार्केटिंग बोर्ड ने निर्धारित कायदे-कानूनों और सब्जी की खरीद-फरोख्त के दौरान ली जाने वाली निर्धारित फीस के 5 बाई 7 साईज वाले बोर्ड व बैनर थोक सब्जीम
ंडी में जगह-जगह लगवाने का निर्णय लिया है ताकि थोक सब्जीमंडी में सब्जी बेचने व खरीदने वाले कच्चे व्यापारी, खुदरा आढ़ती लुटाई होने से बच सके और निर्धारित फीस ही चुकता करे। ध्यान योग्य ये है कि मार्किटकमेटी के जेडएमईओ हवा सिंह खोबरा जब अचानक अनाजमंडी में आए तो यहां पर थोक सब्जी विक्रेताओं और एक रेस्तॅरा कारोबारी तथा खुदरा व्यापारियों के बीच उपजे विवाद को लेकर उन्होने स्थानीय मार्किटकमेटी के सचिव कम कार्यकारी अधिकारी नरेश कुमार को निर्देश दिए कि उपजे विवाद के निपटान के लिए जरूरी है कि स्थानीय मंडी में मार्केटिंग बोर्ड ने निर्धारित कायदे-कानूनों और सब्जी की खरीद-फरोख्त के दौरान ली जाने वाली निर्धारित फीस के 5 बाई 7 साईज वाले बोर्ड व बैनर थोक सब्जीमंडी में जगह-जगह लगवाए जाए। जगह-जगह दीवारों पर वाल पेटिंग कराई जाए और उसमें मार्किटकमेटी द्वारा लाइसेंसधारी थोक विक्रेताओं के नाम के साथ-साथ किस सामान पर कितनी फीस और पल्लेदारों की मजदूरी का पूरा ब्यौरा भी लिखा जाए। साथ ही लगाए जाने वाले होर्डिंगों और वाल पेटिंग में मार्किटकमेटी की ईमेल आईडी के साथ-साथ मार्केटिंग बोर्ड के स्थानीय से लेकर चंडीगढ़ में बैठने वाले मुख्य प्रशासक कार्यालय तक के फोन नंबर लिखवाए जाए ताकि थोक सब्जीमंडी में सब्जी बेचने व खरीदने वाले कच्चे व्यापारी, खुदरा आढ़ती लुटाई होने से बच सके और निर्धारित फीस ही चुकता करे। साथ ही मंडी का अवलोकन करते वक्त मार्किटकमेटी के जेडएमईओ हवा सिंह खोबरा ने मंडी में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेरों, गंदे व बरसाती पानी की निकासी ना होने, नालों की सफाई ना होने और जगह-जगह अतिक्रमण को देख स्थानीय मार्किटकमेटी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और साफ-सपाट लहजे में कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मंडी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सर्वोपरि रखा जाए। नालों की अच्छे से सफाई कराई जाए। शौचालयों पर विशेष ध्यान दिया जाए। अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाए।
Comments