नई दिल्ली, । अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी और रिया चक्रवर्ती की बहुचर्चित फिल्म ‘चेहरे’ का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर में रिया के बस एक हल्की सी झलक दिखाई है। रिया के ट्रेलर में दिखन
से एक बात साफ हो गई कि वो अब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, सुशांत सिंह राजपूत केस में ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद उन्हें फिल्म से हटाया नहीं गया है। बल्कि फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी और प्रोड्यूसर आनंद पडिंत का कहना है कि फिल्म में रिया का कोई भी सीन नहीं काटा गया है। एक्ट्रेस को फिल्म में पूरी तरह दिखाया जाएगा। दरअसल, ट्रेलर से पहले ‘चेहरे’ के कई पोस्टर्स रिलीज़ किए गए थे जिनमें रिया चक्रवर्ती को नहीं दिखाया गया था। पोस्टर फिल्म की पूरी लीड कास्ट को इंट्रोड्यूस किया था, जब्कि रिया उन पोस्टर्स से गायब थीं। जिसके बाद ये अंदाज़ लगाया जा रहा था कि शायद सुशांत सिंह के केस में जेल जाने के बाद रिया को इस फिल्म से हटा दिया गया है। लेकिन अब स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए के सूत्र ने बताया कि वो सब पब्लिसिटी का हिस्सा था। सूत्र ने बताया कि, ‘ये सब मार्केटिंग का एक प्लान था। रिया पिछले साल जिस कॉन्ट्रोवर्सी में रही थीं उसके बाद मेकर्स उन्हें इतनी जल्दी इंट्रोड्यूज़ नहीं करना चाहते थे। लेकिन सच तो ये है कि रूमी जाफरी और आनंद पंडित पूरी तरह रिया के सपोर्ट में हैं। दोनों ने मिलकर ये डिसाइड किया है कि फिल्म के प्रमोशन और कैंपेन्स में रिया को पूरी तरह शामिल किया जाएगा। इतना ही नहीं प्रोडक्शन हाउस ने रिया का एक सीन भी नहीं काटा है। उन्हें फिल्म उतना दिखाया जाएगा जितना पहले से डिसाइडेड था। ‘चेहरे’ की टीम को लेगता है कि इसक फिल्म के जरिए रिया फिर से वापसी करेंगी’। आपको बता दें कि ‘चेहरे’ 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
Comments