मार्किट फीस की आड़ में अब तक वसूली ली गई रकम वापिस दिलवाई जाए

Khoji NCR
2021-03-17 10:37:39

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर बुधवार को सब्जीमंडी में खुदरा में सब्जी बेचने वाले कच्चे यानि खुदरा सब्जी विक्रेताओं और किसानों की सामूहिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में खुदरा सब्जी विक्रेताओं और आम

ंत्रित किसानों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस मौके पर बैठक में सब्जी के खुदरा व्यापारियों और सब्जी बेचने वाले किसानों की आवाज उठाने वाले सोहना गांव के नंबरदार तेजपाल सैनी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में मौजूद खुदरा सब्जी व्यापारियों ने एक राय बनाकर सामूहिक रूप से फैसला लिया है कि थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा उनसे अब तक मार्किट फीस की आड़ में वसूल की जा रही दस फीसदी फीस को लेकर निर्धारित फीस 7 फीसदी काटने के बाद अवैध रूप से जितनी भी फीस उनसे थोक सब्जी विक्रेताओं ने वसूली है, मार्किटकमेटी प्रशासन अवैध रूप से वसूली गई उस फीस को वापिस दिलवाने का काम करे। यदि मार्किटकमेटी प्रशासन ने इस तरफ ध्यान ना दिया तो जरूरत समझे जाने पर वह स्थानीय मार्किटकमेटी प्रशासन, सर्कल एसडीएम, मार्केटिंग बोर्ड के जेएडएमईओ, उपायुक्त हलका विधायक के साथ-साथ प्रदेश के कृषिमंत्री जेपी दलाल, गृहमंत्री अनिल विज, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहरलाल को लिखित में शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

Comments


Upcoming News