हरचंदपुर-हरियाहेडा-भौंड़सी-दौहला में तालाबों का होगा कायाकल्प : रोहताश रिठौजिया

Khoji NCR
2021-03-17 10:35:05

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना विधानसभा क्षेत्र से जजपा प्रत्याशी रहे चौधरी रोहताश खटाना रिठौजिया का कहना है कि सोहना ब्लॉक में कंपनियों के सीएसआर तथा ग्रामपंचायतों के सहयोग से प्रशासन ने गांव ह

रचंदपुर-हरियाहेडा-भौंड़सी-दौहला में तालाबों का कायाकल्प होगा। उन्होने बताया कि प्रशासन ने चालू वर्ष में 60 तालाबों का कायाकल्प करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। साथ ही 320 ऐसे जलाशयों की पहचान की है, जिनका कायाकल्प चरणबद्ध तरीके से होना है। यहां पर उपरोक्त जानकारी देते हुए जजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी रोहताश खटाना रिठौजिया ने बताया कि तालाब की जगह तथा उसमें भरे पानी की गुणवत्ता के अनुसार अलग-अलग तकनीक से कायाकल्प करने का कार्य किया जा रहा है। कायाकल्प करने के कार्य में पहले तालाब का पूरा पानी निकालकर उसे साफ किया जाता है। उसके बाद जरूरत अनुसार ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाता है। पूरी जगह की लैंडस्केपिंग करके वहां पर पौधारोपण आदि का कार्य करवाकर पूरी जगह का सौंदर्यकरण किया जाता है ताकि उस क्षेत्र के लोग सुबह शाम वहां पर टहल भी सके। जजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी रोहताश खटाना रिठौजिया ने तालाबों के कायाकल्प के प्रशासन के कार्यों की हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण ने सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन और नगरनिगम इस कार्य को जारी रखे परंतु परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट प्राधिकरण के साथ सांझा करते रहे ताकि इस कार्य में लगी सभी ऐजेंसियां तालमेल के साथ समन्वित प्रयासों से काम कर सके। उन्होने बताया कि तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य में तीन पहलुओं पर फोकस कर रहा है, जिनमें तालाब में पानी की गुणवत्ता ऐसी हो जो मत्स्य पालन के लिए उपयुक्त हो, तालाब का प्रयोग मवेशियों के लिए भी हो सके तथा उसके पानी का प्रयोग सूक्ष्म सिंचाई के लिए किया जा सके। उन्होने बताया कि प्राधिकरण ने पूरे प्रदेश में ऐसे 1969 तालाबों की पहचान की है, जिनमें गंदा पानी भरा है और वह ओवरफ्लो हो रहा है। इनमें से 1890 तालाबों को तीन साल में ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है। इस साल में प्रदेश में 682 तालाबों की कायाकल्प करने का लक्ष्य है, जिनमें 9 तालाबों का काम पूरा भी हो चुका है।

Comments


Upcoming News