सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना खंड में चल रही 222 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर काम करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए गए है। सर्वे में
िसी भी प्रकार की लापरवाही पकड़ में आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीडीपीओ विमला चुघ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग को पूरे राज्य में कुपोषण से ग्रस्त बच्चों की खोज के लिए घर-घर जाकर सर्वे किए जाने के निर्देश दिए गए है। सर्वे कार्य के लिए सोहना ब्लॉक में 9 सर्कल बनाए गए है। जुटाया गया डाटा उपायुक्त कार्यालय में भेजा जाएगा। तब जिले से एक टीम यहां आकर कुपोषित बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग करेगी। बच्चों के खाने-पीने से लेकर उनकी दिनचर्या पर आधारित एक चार्ट उपलब्ध कराया जाएगा।
Comments