सोहना,(उमेश गुप्ता): स्थानीय सिटी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी अपने घरों से फेसमास्क लगाकर ही बाहर निकले। सार्
जनिक और कार्यस्थलों पर भी मास्क को पहने रहे। बार-बार हाथों को सैनेटाइज करते रहे और सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखे। उन्होने बताया कि शहर में जगह-जगह नाके लगाकर पुलिस बिना फेसमास्क पकड़ में आने वाले लोगों के मौके पर ही 500 रुपए का चालान काट रही है तो दोपहिया वाहनों पर बिना हैल्मेट चलने वाले अथवा दोपहिया वाहन पर 3 सवारी पकड़ में आने पर वाहन को कब्जा पुलिस में लेकर चालान काटने के निर्देश दिए गए है। उन्होने साफ कहा कि कोरोना से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और अलर्ट पर रखा गया है। साफ हिदायतें दी गई है कि बिना मास्क पहने व्यक्ति के पकड़ में आने पर मौके पर ही 500 रुपए का जुर्माना लगाकर चालान किया जाए। युवा समाजसेवी विनीत रतड़ा, नरेश राजपाल, अग्रवाल युवा नेता सैंकी सिंगला, कृष्ण सैनी, हर्ष गुप्ता, हर्ष सैनी, डाक्टर शशिकांत आदि ने कोरोना से बचाव के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान को जनहित में बताते हुए स्वागत किया है और कहा है कि जनता को अपनी जिंदगी बचाने के लिए खुद भी जागरूक बनना होगा।
Comments