फेसबुक फ्रेंड बनकर काम दिलाने के बहाने दोस्त को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-03-17 10:29:19

सोहना,(उमेश गुप्ता): फेसबुक पर फ्रेंड बनकर दोस्ती की आड़ में आसाम से आधारकार्ड बनवाने का काम दिलाने के नाम पर अपने फेसबुक दोस्त को बुलाकर गांव सिलानी वाले मोड पर पीडि़त दुष्यंत कुमार शर्मा पुत

्र कृष्ण कुमार शर्मा मूल निवासी गांव रमपुरा, थाना पटियाली, जनपद कासगंज, उत्तरप्रदेश से लैपटॉप, आधारकार्ड मशीन, कैमरा और 16 हजार 890 रुपए की छनैती करने वाले मामले में एपीजे कॉलेज के समीप अपने अजय नाम के दोस्त को मोटरसाइकिल पर भेजकर उसे नहर की पटरी पर 500 मीटर आगे ले जाने के बाद ऑल्टो में बैठे अपने 3 साथियों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए सामान छनैती वाले मामले में रोजकामेव पुलिस थाने में कार्यरत सबइंस्पेक्टर श्योरनलाल ने एक आरोपी को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 21 वर्षीय सलमान पुत्र जाकिरहुसैन मूल निवासी गांव गुराकसर, थाना हथीन, जिला पलवल के रूप में हुई है। आरोपी ने कबूल किया है कि वह फेसबुक पर फर्जी नाम से आईडी बनाकर फेसबुक फ्रेंड बनने के बाद नए बने दोस्त को काम दिलाने के बहाने से बुलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर छनैती की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी को कोरोना जांच कराकर अदालत में पेश किया। जिसे अदालत ने भौंड़सी जेल भेज दिया है।

Comments


Upcoming News