नूह में कांटे बिना मास्क वाहन चालकों के चालान

Khoji NCR
2020-11-26 10:00:26

सोनू नुहं। मार्केट में बृहस्पतिवार को पुलिस ने वाहनों के कागजात की जांच के साथ मास्क न पहनने वालों पर भी कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने करीब दस लोगों के चालान करके चेतावनी भी दी कि दोबारा

िना मास्क सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हरिचंद ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया है, लेकिन फिर भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वे सुबह के समय सैर करने के साथ ही दिन में भी घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। नगर परिषद व जिला प्रशासन ने दुकानों पर भी बिना मास्क आने वाले लोगों को एंट्री न देने के आदेश दिए हैं। जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू की है। जो व्यक्ति बिना मास्क नजर आएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायगी। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की कि सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। सुरेंद्र , राम सिंह ,रामस्वरूप

Comments


Upcoming News