बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए 18 मार्च से डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

Khoji NCR
2021-03-17 10:26:28

नारनौल, 17 मार्च। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर की ओर से जिले के बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए 18 मार्च से डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग के प्रशिक्

ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई भी बेरोजगार युवक व युवती जिसकी आयु 18 से 45 वर्ष है वह इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतया निशुल्क है। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रार्थी को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, की छायाप्रति एवं 4 पासपोर्ट साईज के फोटो साथ लाना आवश्यक है। प्रशिक्षण के बाद संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र जारी करके प्रशिक्षणार्थियों की लोन का आवेदन संबंधित बैंक को भेज दिया जाता है। वे अपना रजिस्ट्रेशन किसी भी कार्यदिवस पर संस्थान के कार्यालय धरसूं रोड़ नसीबपुर में करा सकते हैं।

Comments


Upcoming News