राजकीय महाविद्यालय कालका में "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत किया निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।

Khoji NCR
2021-03-17 08:52:56

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका में "आजादी का अमृत महोत्सव" पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। कॉलेज के प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 75

वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव योजना की शुरुआत की है। योजना का उद्देश्य युवाओं को आजादी के महत्व एवं बलिदानीयों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है, ताकि युवा उनके गुणों को आत्मसात कर सकें। उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के पहले चरण की शुरुआत निबंध लेखन प्रतियोगिता के साथ की गई। विद्यार्थियों ने प्रस्तुत प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसका परिणाम इस प्रकार है: प्रथम विजेता तरुणा और सोनिया रही। तरुणा एम.ए. प्रथम वर्ष छात्रा, ने 'विश्व गुरु भारत' विषय पर निबंध लिखा। सोनिया बी.ए. द्वितीय वर्ष छात्रा, ने 'आत्मनिर्भर भारत' विषय पर निबंध लिखा। द्वितीय विजेता हार्दिका और अमनदीप कौर रही। हार्दिका बी.ए. तृतीय वर्ष छात्रा, ने 'अवेयरनेस ऑन सॉइल एंड वॉटर कंजर्वेशन' विषय पर निबंध लिखा। अमनदीप कौर छात्रा बी.कॉम. प्रथम वर्ष, ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' विषय पर निबंध लिखा। तृतीय विजेता नीरज शर्मा और महिमा रही। नीरज शर्मा, छात्रा एम.ए. प्रथम वर्ष, ने 'आत्मनिर्भर भारत' विषय पर निबंध लिखा। महिमा, छात्रा बी.कॉम. प्रथम वर्ष, ने 'सेलिब्रेटिंग अनसंग हीरोज़' विषय पर निबंध लिखा। प्रस्तुत प्रतियोगिता सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी की सदस्य प्रोफेसर डॉ.बिंदु के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में की गई। निर्णायक मंडल की सदस्य प्रोफेसर सुनीता और प्रोफेसर अलका रही।

Comments


Upcoming News