बांग्लादेश के अस्पताल में आग लगने से तीन Covid-19 मरीजों की मौत

Khoji NCR
2021-03-17 08:44:49

ढाका, । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार को एक अस्पताल में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, ढाका स्थित अस्पताल में लगी आग ने बेहद खतरनाक रूप ले लिया। बताया गया कि आग के कारण तीन कोरोना वाय

स रोगियों की मौत हो गई। अस्पताल के निदेशक नजमुल हक ने कहा कि अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में वेंटिलेटर का इस्तेमाल कर रहे मरीजों की आग लगने से मौत हो गई। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग लगने का कारण क्या रहा। बता दें कि अस्पताल इस महीने बांग्लादेश में तेजी से आए कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब तक देश में 559,168 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 8,571 लोगों की मौत भी हुई हैं। दक्षिण एशियाई राष्ट्रों में आग लगने के पीछे लापरवाही और नियमों पर ध्यान न देना बड़ा कारण है, हाल के वर्षों में आग लगने से सैकड़ों लोग मारे गए हैं। पिछले ही साल कोरोना महामारी जब दुनिया पर हावी थी तो तब भी बांग्लादेश में ऐसा ही मामला सामने आया था। जब गुलशन बाजार इलाके में एक अस्पताल की कोविड-19 इकाई में भीषण आग लगने से एक महिला सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Comments


Upcoming News