डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन काट मीटर उखाडऩे शुरू : एसडीओ रविन्द्र बैनीवाल

Khoji NCR
2021-03-16 11:45:53

सोहना,(उमेश गुप्ता): बिजली खपत करने के बावजूद अपनी तरफ बकाया चले आ रहे बिजली बिलों को ना भरने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शनों को काटकर मीटर उखाडऩे का काम बिजलीनिगम की टीमों ने तेजी

से शुरू कर दिया है। बिजलीनिगम के सोहना सबडिवीजन प्रभारी व उपमंडल अभियंता रविन्द्र बैनीवाल की माने तो बिजली बिल डिफाल्टरों के साथ किसी तरह की कोई रियायत नही बरती जा रही है। बिजलीनिगम के मुख्य अभियंता केसी अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता जोगिन्द्र सिंह हुडडा के निर्देशों के दृष्टिगत अभियान तेजी से चलाया गया है। जो डिफाल्टर उपभोक्ता बकाया बिजली बिल जमा नही कराएगा, उसका कनेक्शन काटकर मीटर उखाडऩे के निर्देश दिए गए है। जेई व फोरमैनों की अगुवाई में कई टीमें बनाई गई है। यह टीमें उन लोगों पर भी विशेष निगाह रख रही है, जिन पर पहले बिजली चोरी के केस बने है या जिन्होने बिल नही भरा, उनके बिजली कनेक्शन काट दिए गए। ऐसे लोगों पर बिजलीनिगम की टीमों की विशेष नजर है क्योकि आज के वक्त में बिना बिजली के कोई भी परिवार व व्यक्ति हर्गिज नही रह सकता है।

Comments


Upcoming News