सरकारी भूमि पर दोबारा से हो रहा कब्जा-तानी दोबारा से झुग्गी-झोपडिय़ां

Khoji NCR
2021-03-16 11:45:18

सोहना,(उमेश गुप्ता): तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सोहना आगमन पर खेलस्टेडियम के बाहर वर्षों से सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई झुग्गी-झोपडिय़ों में गड़रिया लुहार परिवारों को यहां से हट

ाकर प्रशासन ने सरकारी भूमि पर जमे कब्जों को रातोंरात मुश्किल से खाली कराया था लेकिन अब इस खाली भूमि पर कई गड़रिया लुहार दोबारा से कब्जा करने लगे है। खेलस्टेडियम देखरेख समिति की पदेन अध्यक्ष व सर्कल एसडीएम डाक्टर चिनार चहल की बरती जा रही अनदेखी के चलते अतिक्रमणकारियों ने खेलस्टेडियम की दीवार के साथ-साथ दोबारा से झुग्गी-झोपडिय़ां डाल ली है। साथ ही सर्विस रोड़ और नेशनल हाईवे वाले सडक़ मार्ग के बीच वाली खाली भूमि पर भी कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। इतना ही नही खेलस्टेडियम के मेन गेट के आगे अपने सवारी वाहनों को खड़ा कर वाहन चालक अवैध टैक्सी स्टैंड बनाकर अतिक्रमण करने से बाज नही आ रहे है। खेलस्टेडियम के मेन गेट के सामने जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे है लेकिन खेलस्टेडियम समिति की पदेन चेयरमैन कम एसडीएम और स्टेडियम कमेटी के पदेन सचिव कम तहसीलदार समेत किसी का भी ध्यान ना जाने क्यो इस तरफ नही जा रहा है। जिससे आम जनमानस के बीच खेलस्टेडियम कमेटी पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ रही है। देखने में आ रहा है कि पहले यहां सरकारी भूमि पर कब्जा कर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहने वाले इन परिवारों में से कई परिवारों ने दोबारा से यहां पर सामान बेचने के नाम पर अपना ठिकाना बना लिया है। इतना ही नही बिजलीनिगम के डिवीजन कार्यालय के बाहर सडक़ किनारे बनाए गए फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा कर गड़रिया लुहार परिवारों ने रातोंरात वहां अपनी झुग्गियां बसा दी है। इन दोनों ही स्थानों सुलभ शौचालय बंद पड़े होने से यहां झुग्गी-झोपडिय़ों में रह रहे परिवार ना केवल खुले में शौच जाकर स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे है बल्कि बिजली के कनेक्शन ना होने के बावजूद झुग्गी-झोपडिय़ों में बिजली उपकरण और रात में रोशनी साफ नजर आ रही है। जाहिर है कि चोरी से बिजली जलाई जा रही है। इनकी देखादेखी सर्विस रोड और फुटपाथों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों की मौज बन आई है। नागरिक अस्पताल के बाहर पैदल राहगीरों की आवाजाही के लिए बनाए फुटपाथ पर हाथरेहड़ी वालों ने कब्जा कर अपना पूरा बाजार जमा लिया है। जिससे साफ जाहिर है कि सरकारी भूमि पर कब्जा होते देखकर भी यहां पर संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

Comments


Upcoming News