एनजीटी ने दिखाए कड़े तेवर-बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ को लेकर की कड़ी टिप्पणी

Khoji NCR
2021-03-16 11:44:22

सोहना,(उमेश गुप्ता): नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गांव बंधवाड़ी स्थित सोलिड वेस्ट प्लांट में खड़े 30 लाख टन से ज्यादा जमा ठोस कचरे कूड़े के पहाड़ को लेकर कड़े तेवर दिखाए है और एनजीटी ने संबंधित विभ

ागों के अधिकारियों पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि हालातों को देखकर नही लगता कि अधिकारी कूड़े के पहाड़ को कम या खत्म करने में किसी तरह की कोई रूचि दिखा रहे है। इतना ही नही इस मामले में एनजीटी ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को भी पूरे रिकार्ड को तलब कर रिपोर्ट मांगी है कि कूड़े के पहाड़ कब तक हटा दिए जाएंगे। इस बैंच की सुनवाई एनजीटी की प्रिंसिपल बैंच कर रही है। सुनवाई में जस्टिस आदर्श कुमार गोयल वाली बैंच ने बंधवाड़ी में लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ को पर्यावरण के लिए ना केवल हानिकारक बताया बल्कि इससे लाखों लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर भी चिंता जाहिर की। सुनवाई के दौरान बैंच ने सवाल उठाया कि आखिर अधिकारी इस समस्या के निदान को लेकर गंभीर क्यो नही है? क्यो नही अभी तक इस कूड़े का निस्तारण किया गया? एनजीटी ने पर्यावरणविद विवेक कंबोज की याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार व नगरनिगम को चेतावनी देने के साथ ही अगली सुनवाई पर जिम्मेदार अफसरों को मय रिकार्ड तलब किया है। साथ ही एनजीटी ने कूड़े का पहाड़ कम करने के लिए जमीनी कार्रवाई करने, भविष्य के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने तथा हर रोज की स्थिति वैबसाइट पर अपडेट करने के निर्देश दिए है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।

Comments


Upcoming News