सोहना,(उमेश गुप्ता): गांव किरा स्थित वीर भगत सिंह गौशाला वार्षिक महोत्सव समारोह में आए विधायक प्रवीण डागर को गौशाला कार्यक्रम में सरकार की नीतियों के नाम पर कृषि कानून को किसान हित में बताया ज
ाना उस वक्त महंगा पड़ा, जब विधायक के कृषि कानून पर बोलना शुरू होते ही लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। हालातों को भांप विधायक प्रवीण डागर ने बीच में ही अपनी बात बंद कर दी। तब जाकर गुस्साए लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इससे पहले गांव किरा स्थित वीर भगत सिंह गौशाला वार्षिक महोत्सव समारोह में आसपास गांव और क्षेत्रों से आए गौभक्तों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपनी सामथ्र्यनुसार गौशाला उत्थान व गौशाला में पल रहे गौधन के चारा आदि के लिए दान दिया। इस मौके पर कामरेड चौधरी देवी सिंह इंडरिया, भाजपा नेता नरेन्द्र पटेल, सरपंच देवी सिंह मिंडकोलिया, छपेड़ा गांव के सरपंच चौधरी रामकरण आदि समेत इलाके की सरदारी मौजूद रही।
Comments