शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ों, गलियों व नालों के निर्माण पर खर्च किया 12643 लाख का बजट:बराड़

Khoji NCR
2020-11-26 09:54:03

सुदेश गोयल लोक निर्माण विभाग डिवीजन नम्बर-2 ने मुक्कमल किए 52 कार्य, सडक़ों व नालियों निर्माण की 8 योजनाओं पर कार्य जारी, 8 निर्माण कार्यो पर खर्च किया जाएगा 2146 लाख का बजट कुरुक्षेत्र,: उपायुक्त शर

दीप कौर बराड़ ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से शहरों और गांवों की सडक़ों, गलियों व नालियों के निर्माण पर नवम्बर 2014 से लेकर नवम्बर 2020 तक लोक निर्माण विभाग डिवीजन नम्बर 2 द्वारा 12643.70 लाख रुपए का बजट खर्च किया जा चुका है। इस राशि से 52 परियोजनाओं व योजनाओं को पूरा किया गया है। सरकार ने लोगों को सडक़ों जैसी सुविधा मुहैया करवाई है। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने वीरवार को बातचीत करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग डिवीजन नम्बर 2 द्वारा कुरुक्षेत्र जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़े, गलियों व नालियों का निर्माण करके आमजन को सहुलियत देने का काम किया है। इस डिवीजन नम्बर 2 ने 1 नवम्बर 2014 से लेकर नवम्बर 2020 तक 52 परियोजनाओं को पूरा किया है, जिसपर 12643.70 लाख रुपए का बजट खर्च किया है। इस बजट थानेसर-झांसा-ठोल रोड़, शाहबाद-ठोल रोड़ से थानेसर-झांसा रोड़ वाया कलसाना, तंगौर, कुरड़ी, झांसा-ठोल से थानेसर झांसा रोड़ से जीटी रोड़ वाया सराय सुखी, जीटी रोड़ से सम्भालखी और भूतमाजरा, अम्बाला-हिसार रोड़ से कुम्हार माजरा, बिंजोल से पंजाब बार्डर तक तथा मदनपुर-थानेसर-झांसा रोड़ से बरहाम तक सडक़ों पर काम पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग डिवीजन-2 ने मदनपुर, डकाला, बीबीपुर तथा अजराना कलां से जीटी रोड़ तक, भवानी खेड़ा, लुखी, बचकी रोड़, झांसा रोड़ 9 से 14 व 25 से 27 एमडीआर नम्बर 116, थानेसर झांसा रोड़ 20 से 25 किलोमीटर तक एमडीआर नम्बर 116, शाहबाद-ठोल रोड़ से बिजड़पुर-तंगौरी, जीटी रोड़ से अकालगढ़ वाया बाबैन-संघोर, लाडवा हिनौरी रोड़, यारा से बुहावा, अकालगढ़ से बाबैन, लाडवा-रायपुर सडक़ की मुरम्मत, जीटी रोड़ से उमरी-इन्द्री रोड़, सहारनपुर-कुरुक्षेत्र रोड़ से बड़शामी-धनौरा रोड़, छापर से बडौंदा, सहारनपुर-कुरुक्षेत्रा रोड़ से बाबैन वाया खैरा-खैरी, सहारनपुर रोड़ से लौहारा, सहारनपुर रोड़ से उमरी रोड़ से वाया गादली, लाडवा से महुआ खेड़ी, उमरी रोड़ से गादली वाया कड़ामी, जीटी रोड़ से अहमदपुर वाया खानपुर जाटान तथा अम्बाला-हिसार रोड़ से शेरगढ़ वाया जैतपुर तक सडक़ का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। उपायुक्त ने कहा कि डिवीजन नम्बर 2 ने वर्ष 2014 से 2020 तक शाहबाद-लाडवा रोड़, किरमच से हथीरा, रायसन से कुरुक्षेत्र जिले की सीमा तक, कुरुक्षेत्र से सलारपुर रोड़, नीलोखेड़ी-कारसा ढांड रोड़, किरमच से हथीरा, खेड़ी मारकंडा से प्रताप गढ़, एसके रोड़ से खेड़ी मारकंडा, सिरसला, कसेरला और कनीपला रोड़, कुरुक्षेत्र ढांड रोड़ से बारवा, थानेसर-झांसा ठोल रोड़ से शादीपुर सैयदा, सलारपुर रोड़, पिहोवा से बगथला, वाया मुंडा खेड़ा, किरमच-जाम्बा रोड़, भवानी खेड़ा से बचकी रोड़, ढांड रोड़ से भै

Comments


Upcoming News