नई दिल्ली,। राखी सावंत अपनी बेबाक बयानबाजी की वजह से हमेशा से चर्चा में रही हैं। वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी के कारण भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। राखी सावंत को बीते दिनों सलमान खान के रियलिटी श
ो बिग बॉस 14 में देखा गया था। शो में दर्शकों ने उनके खेल और रणनीति को खूब पसंद किया था। अब राखी सावंत ने बिग बॉस 14 से पहले की अपनी जिंदगी को याद किया है। राखी सावंत ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को लेकर लंबी बात की। राखी सावंत ने खुलासा किया है कि एक समय ऐसा था जब लोग उनके चेहरे और बॉडी का मजाक बनाते थे। इतना ही नहीं फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें तक क्लिक नहीं करते थे। राखी सावंत को बिग बॉस 14 में दर्शकों को काफी प्यार मिला ऐसे में अभिनेत्री ने कहा, 'मैं बस रो रही हूं, मैं अभिभूत हूं और मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मुझे अपनी जिंदगी में फिर से इतना प्यार मिल रहा है।' राखी सावंत ने आगे कहा, 'मुझे हमेशा लोगों ने नापसंद किया है। लोग मेरा मजाक उड़ाते, वह मुझ पर कमेंट करते, मेरी बॉडी का मजाक उड़ाते थे। वह मेरी अंग्रेजी का मजाक उड़ाते हैं और मैं अंग्रेजी नहीं बोल सकती। कोई नहीं जानता कि मैंने मुश्किल समय में खुद को कैसे बचाया। मुझे बदसूरत, मोटी, गटर के मुंह वाली कहा जाता था, लेकिन मैंने नमक की एक चुटकी के साथ सब कुछ ले लिया है और सभी को माफ कर दिया है।' ड्रामा क्वीन ने आगे कहा, 'मैंने हमेशा अपने काम पर ध्यान देती हूं और आखिरकार मुझे पूरा प्यार मिला। मैं इस प्यार को पचा नहीं पा रहा हूं। सब कुछ एक सपने जैसा लगता है और जब मैं बाहर निकलती हूं, तो मुझे डर लगता है कि यह सब प्यार और प्रशंसा सच्चा है। मुझे घबराहट होती है कि 'अब क्या कमेंट आएगा' ... मुझे विश्वास है लेकिन मुझे उसी समय घबराहट भी होती है। नजरिया पूरी तरह से बदल गया है। मैं अब भी वही राखी सावंत हूं लेकिन मैं जिस प्यार में हूं, उस पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं। मुझे लगता है कि यह एक सपना है जब बच्चे, महिलाएं, लड़कियां और लड़के कहते हैं कि वह मुझे पसंद करते हैं, मुझे प्यार करते हैं।' राखी सावंत ने अपने बुरे दौर को याद करते हुए कहा है कि एक समय ऐसा था जब लोग उन्हें इतना भी पसंद नहीं करते थे कि उनकी तस्वीर तक क्लिक करें। अभिनेत्री ने कहा, 'जब चीजें मेरे पक्ष में काम नहीं कर रही थीं, तो कोई भी मुझे फॉलो नहीं करता था। जब मैं अपने जिम के बाहर होती थी तो कोई भी न मेरी तस्वीरें क्लिक करता था और न ही मेरा वीडियो बनाया था, लेकिन अब मैं जहां भी जाता हूं, फोटोग्राफर मेरी तस्वीरें क्लिक करते हैं। मैंने महसूस किया है कि अब मुझे खुद को सावधानी से संभालना होगा और सोच समझकर बोलना होगा क्योंकि लोग मुझे प्यार करते हैं, मुझे फॉलो करते हैं'।
Comments