बंगाल में गरजे योगी, कहा- 2014 के बाद बदला भारत, ममता कर रही चंडी पाठ, राहुल टेक रहे मंदिर में माथा

Khoji NCR
2021-03-16 09:17:35

कोलकाता, । बंगाल के पुरुलिया में मंगलवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस पर

मकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे लेकिन अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही हैं। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंदिर में माथा टेक रहे हैं।उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह बदलाव आया है। रैली में योगी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दो मई के बाद टीएमसी की विदाई तय है। योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों को दो मई के बाद चुन-चुन कर सजा दी जाएगी। 'मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं' योगी ने आगे कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं और बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है। बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातेरम भी दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में अराजकता का दौर अब खत्म होने जा रहा है और भाजपा के आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल ने भी आजकल मंदिर में जाना शुरू कर दिया है, लेकिन उन्हें मंदिर में बैठना तक नहीं आता। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी भी मंदिर में माथा टेक रहे हैं। हमारे जीवन से कोई राम को अलग नहीं कर सकता पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे जीवन से कोई राम को अलग नहीं कर सकता। जो राम से हमें अलग करने का प्रयास करेगा उसे सत्ता से वंचित होना पड़ेगा। ममता दीदी ने राम का विरोध करके तय कर लिया है कि अब बंगाल की जनता उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी। वे पहले भी ऐसा करती रही हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस, कम्यूनिस्टों, और टीएमसी ने बंगाल को खोखला बना दिया। बंगाल को कांग्रेस कम्यूनिस्टों और टीएमसी के गुंडों का अड्डा नहीं बनने देना है। टीएमसी सरकार गौ तस्करी करके गौ माता को कटने के लिए पहुंचा देती है। यूपी में हम गौ तस्करी नहीं होने देने हैं और गाय को कटने भी नहीं देने हैं टीएमसी और कांग्रेस की आपत्ति के बाद भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस के विरोध जताने के बाद राज्यसभा से मनोनीत सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने मंगलवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि भाजपा ने हुगली जिले के तारकेश्वर विधानसभा सीट से उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है, जिस पर टीएमसी और कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने इसको लेकर सबसे पहले आपत्ति जताते हुए टि्वटर के जरिए निशाना साधा था। तृणमूल ने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की थी। इसके बाद दासगुप्ता ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

Comments


Upcoming News